भाजपा सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं: शैफाली सिंह

शुक्रवार को ब्लाक सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्यों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:29 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 09:33 PM (IST)
भाजपा सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं: शैफाली सिंह
भाजपा सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं: शैफाली सिंह

मुरादाबाद, जेएनएन: शुक्रवार को ब्लाक सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर शैफाली सिंह चौहान ने सभी का स्वागत किया। कहा कि आप सभी प्रधान सेवक के रूप में कार्य करें ओर अपनी ग्राम पंचायत को सर्वश्रेष्ठ बनाएं। प्रधानमंत्री के मिशन सबका साथ, सबका सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर आगे बढ़ें।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में योगी सरकार ने राजनीति से ऊपर उठकर निराश्रित बच्चों के पालन पोषण का जिम्मा उठाया है। सभी के साथ समान व्यवहार हो रहा है। पूर्व सासद प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। ब्लाक प्रमुख नगमा जिलानी ने ग्राम प्रधानों से अपने कार्यक्षेत्र में निश्स्वार्थ भाव से विकास कार्य करने का अनुरोध किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, ब्लाक संयोजक डा. राकेश चौहान, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा रामप्रकाश आर्य, जिला उपाध्यक्ष राजपाल आर्य, पूर्व ब्लाक मंडल अध्यक्ष अमर सिंह सैनी, आइटी विभाग के पंकज कुमार, मंरूल प्रभारी लोचन सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंगल सिंह सैनी, प्रदीप कुमार, रजत कुमार आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी अरविंद ठाकुर ने किया। उधर ब्लाक परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख ने पौधारोपण कर प्रकृति के प्रति सजग रहने की नसीहत दी।

प्रधान व बीडीसी सदस्यों को बताई सरकार की उपलब्धियां

संवाद सहयोगी, बिलारी: विकास खंड सभागार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानों एवं बीडीसी सदस्यों को सम्मानित किया गया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश सैनी ने सरकार की उपलब्धियां और जनकल्याणकारी योजनाएं विस्तार से बताईं।

शुक्रवार को ब्लाक सभागार में क्षेत्र के प्रधानों और बीडीसी सदस्यों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुरेश सैनी ने कहा कि भाजपा का नारा सबका साथ सबका विकास सही साबित हुआ। प्रधानों से अपील कि वह बिना भेदभाव के अपने गाव में काम करें और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि आपके गाव की गिनती अच्छे ग्रामों में हो। कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी, चेयरमैन प्रतिनिधि ऋषिपाल सिंह, मंडलाध्यक्ष केके गुप्ता, अवनीश चौधरी, हरिओम सैनी, देवदत्त दिवाकर, ललित चौधरी, सुबोध गुप्ता के अलावा ग्राम प्रधान वकार अहमद खा, बाबू हुसैन अंसारी, सद्दाम हुसैन, कुबेराज सिंह, आकिल हुसैन सैफी, साजिद हुसैन, विजय पाल सिंह यादव, दिनेश कुमार यादव, कुर्बान अली, पंकज यादव, भाजपा नेता आदित्य शखधार, मोहनलाल शास्त्री, काशीराम, मोहम्मद शरीफ अंसारी, गुलाम मोहम्मद अंसारी, मेघराज सैनी, आदित्य प्रताप शाक्य, राजवीर सिंह उर्फ मनोहर,आदि ग्राम प्रधानों के अलावा अनेक बीडीसी सदस्य शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी