सीएमओ कार्यालय से चोरी हुए एंटीजन किट का नहीं लगा सुराग

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से चोरी एंटीजन किट का कोई सुराग नहीं लगा सका है। विभागीय अधिकारी मान रहे भूल से कोई ले गया। एक लाख से ज्यादा कीमत की एंटीजन किट को लेकर विभागीय अधिकारी गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 04:52 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 04:52 PM (IST)
सीएमओ कार्यालय से चोरी हुए एंटीजन किट का नहीं लगा सुराग
सीएमओ कार्यालय से चोरी हुए एंटीजन किट का नहीं लगा सुराग

मुरादाबाद, जेएनएन। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से चोरी एंटीजन किट का कोई सुराग नहीं लगा सका है। विभागीय अधिकारी मान रहे भूल से कोई ले गया। एक लाख से ज्यादा कीमत की एंटीजन किट को लेकर विभागीय अधिकारी गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं। पूछताछ के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है। मुकदमें के नाम पर सब चुप्पी साधे हुए हैं।

शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में नमूना कलेक्शन कक्ष से लैब तकनीशियन को 125 किट दी गई थी। कागजों पर उसने 125 किट रिसीव कर लीं। उसने गेट के पास बनी बैंच पर किट का पैकेट रख दिया था। कक्ष से ग्लब्स लेने के बाद वो जैसे ही पहुंचा तो पैकेट गायब था। उसने शाेर मचाया था। शोर सुनकर कर्मचारी भी वहां इकट्ठा हो गए थे। सभी से पूछताछ की गई लेकिन, किसी ने अपने पास किट होने की कोई पुष्टि नहीं की थी। उन एंटीजन किट का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका।

chat bot
आपका साथी