सम्भल में मिले नौ और कोरोना पॉजिटिव,एक दिन में 13 संक्रमित मिलने से हड़कंप Sambhal News

सम्भल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। रविवार को एक ही दिन में तेरह संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। संक्रमितों की कुल संख्या अब तीन अंकों में पहु

By Ravi SinghEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 01:37 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 01:37 PM (IST)
सम्भल में मिले नौ और कोरोना पॉजिटिव,एक दिन में 13 संक्रमित मिलने से हड़कंप Sambhal News
सम्भल में मिले नौ और कोरोना पॉजिटिव,एक दिन में 13 संक्रमित मिलने से हड़कंप Sambhal News

सम्भल,जेएनएन। कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की सुबह आई रिपोर्ट में चार कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दोपहर में आई रिपोर्ट में नौ और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक ही दिन में तेरह कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। नौ संक्रमितों में चार-चार नरौली और पंवासा के हैं,जबकि एक कोरोना पॉजिटिव असमोली क्षेत्र का है। नौ नए संक्रमित मिलने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब तीन अंको के पार पहुंच गया है। सम्भल में कुल संक्रमितों की संख्या अब 101 हो गई है। हालांकि इनमें से 51 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में सक्रिय केस की संख्या अब पचास हो गई है। थोड़ी राहत की बात यह है कि जनपद में कोरोना से अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है। रविवार को नए कोरोना संक्रमित जितने भी लोग मिले हैं उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग तैयार कर रहा है। संपर्क में आने वालों का सैंपल लेकर लैब में टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। सम्भल के साथ ही मुरादाबाद मंडल के सभी जिले कोरोना की चपेट में हैं। सबसे ज्यादा सक्रिय केस इस समय रामपुर में हैं।  

chat bot
आपका साथी