Night curfew in Moradabad : 10 बजते ही सड़कों पर लगा पुलिस का पहरा, बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा

नाइट कर्फ्यू के दूसरे दिन भी दस बजते ही शहर की सड़कों पर पुलिस का पहरा लग गया। पुलिस ने स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों को गेट पर रोककर पूछताछ की। जिन लोगों के पास कन्फर्म टिकट था उन्हें पुलिस ने जाने दिया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:36 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:55 AM (IST)
Night curfew in Moradabad : 10 बजते ही सड़कों पर लगा पुलिस का पहरा, बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा
गुलजार रहने वाले बाजारों में सन्नाटा छाया रहा।

मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना से बचाव के लिए लगे नाइट कर्फ्यू के दूसरे दिन भी दस बजते ही शहर की सड़कों पर पुलिस का पहरा लग गया। पुलिस ने स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों को गेट पर रोककर पूछताछ की। जिन लोगों के पास कन्फर्म टिकट था, उन्हें पुलिस ने जाने दिया। देर रात तक गुलजार रहने वाले बाजारों में सन्नाटा छाया रहा।

सिनेमा हालों में भी नाइट शो समय से पहले ही बंद कर दिए गए। सम्भल चौराहे पर पुलिस ने रोककर वाहनों का चालान किया। कई वाहन चालकों की पुलिस से नाेकझोंक भी हुई। शुक्रवार को कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से डीएम राकेश कुमार सिंह ने  नाइट कर्फ्यू की घोषणा की। शनिवार को दूसरे दिन भी शहर के बाजार नौ बजे तक बंद हो गए। रोडवेड बस अड्डे के सामने खाने के होटलों में दस बजे तक ताला लग गया। सर्राफा मार्केट रात आठ बजे ही बंद हो गई। इंदिरा चौक स्थित होटल के बाहर दस बजे के बाद सन्नाटा छाया था। रेलवे स्टेशन, रोड बस अड्डों के अलावा गलशहीद, असालतपुरा, नवाबपुरा, जामा मस्जिद चौराहा, मकबरा, लंगड़े की पुलिया आदि इलाकों में दस बजे सड़कों पर पुलिस ही नजर आई। पुलिस अधिकारियों ने पब्लिक ए़ड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों को कोरोना से बचाव के लिए नाइट कर्फ्यू का पालन करने की अपील की। प्रभारी डीएम आनंद वर्धन ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसका पालन कराने में लोगों को मदद करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें :-

मेरठ के पुलिस कर्मी की शर्मनाक हरकत, दुष्‍कर्म के बाद छात्रा से बोला-मुंह खोला तो अश्लील फोटो वायरल कर दूंगा

Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में सपा ने घोषित क‍िए 31 प्रत्‍याशी, व‍िधायकों की जंग में वार्ड 23 फ्रीज, यहां देखें पूरी सूची

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में टूटा संक्रम‍ितों का र‍िकॉर्ड, 147 लोग पाए गए कोरोना पॉज‍िट‍िव

Moradabad Today Horoscope : तनाव और थकानग्रस्त रह सकते हैं इन राश‍ियों के लोग, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे

आपको भी चौंका देंगे मुरादाबाद की लेडी डाॅन हसीना के कारनामे, बेटी भी कुछ कम नहीं, पुलिस ने फ‍िर से भेजा जेल

chat bot
आपका साथी