क‍िशोरी की वीडियो वायरल करने के मामले में नया मोड, आरोप‍ित बोले-बीडीसी सदस्‍य का भी है हाथ

भोजपुर में प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट करने के बाद अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपितों ने पुलिस को बताया है कि वीडियो वायरल करने में बीडीसी सदस्‍य का हाथ है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:36 PM (IST)
क‍िशोरी की वीडियो वायरल करने के मामले में नया मोड, आरोप‍ित बोले-बीडीसी सदस्‍य का भी है हाथ
आरोपितों ने पुलिस को दिया वीडियो, कहा- उन्होंने बनाया, लेकिन वायरल नहीं किया।

मुरादाबाद, जेएनएन। भोजपुर में प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट करने के बाद अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन पकड़े गए आरोपितों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने वीडियो जरूर बनाया था, लेकिन उसको वायरल करने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। इस वीडियो को उनके मोबाइल से धोखे से एक बीडीसी सदस्य ने ले लिया था। जिसके बाद उसने वीडियो को वायरल कर दिया। इस मामले में भोजपुर थाना पुलिस ने आरोपितों के बयान के आधार पर बीडीसी सदस्य को नोटिस जारी कर बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है।

भोजपुर थाना क्षेत्र में बीते चार जून को एक गांव में प्रेमी जोड़े को पकड़कर रानी नागल गांव के सईद व अरशद ने पकड़कर पिटाई कर दी थी। इस दौरान दोनों आरोपितों ने किशोरी का एक अश्लील वीडियो भी बना लिया था। तीन दिन पूर्व मारपीट का यह वीडियो वायरल हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की थी। लेकिन पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपितों ने बताया कि यह वीडियो उन्होने बनाया जरूर था, लेकिन वायरल नहीं किया। उनके साथी एक बीडीसी सदस्य ने इस धोखे से उनके मोबाइल से यह वीडियो लिया था, इसके बाद उसने वायरल किया था। इस दौरान एक ऑडियो भी दो दिन पहले वायरल हुआ है, इसमें आरोपित सईद से बीडीसी सदस्य बात कर रहा है। वह घटना को तो कुबूल कर रहा है, लेकिन वह भी इस मामले में किसी चौथे व्यक्ति को दोष दे रहा है। वहीं, इस मामले में भोजपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में बीडीसी सदस्य का नाम सामने आया है। सदस्य को नोटिस जारी करके बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी