National Voters Day : अब अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकेंगे मतदाता पहचान पत्र

Electronic electors photo identity card राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुरादाबाद के मतदाताओं को नई सुविधा म‍िलने जा रही है। इसके तहत वोटर पर अब अपने मोबाइल पर भी आसानी से मतदाता पहचान पत्र डाउनलोउ कर सकेंगे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 05:10 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 05:10 PM (IST)
National Voters Day : अब अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकेंगे मतदाता पहचान पत्र
मतदाता अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकते हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन। Electronic electors photo identity card। अब आप अपने मोबाइल पर आसानी से मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आइडेंडिटी कार्ड का शुभारंभ किया जा रहा है। यह ई-ईपिक, सामान्य ई-पिक का पोर्टेबल डाक्यूमेंट फार्मेट (पीडीएफ) संस्करण है, जिसे प्रमाणित और सुरक्षित क्यूआरकोड रीडर एप्लिकेशन का प्रयोग करके सत्यापित किया जा रहा है। इसे मोबाइल पर अथवा कंप्‍यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है। इसे मतदाता अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकते हैं, डिजी लाॅकर पर अपलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा इस ई-ईपिक के शुभारंभ पर देश व्यापी जागरूकता अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान को आइडी डिवीजन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दो चरणों में विभाजित किया गया है। उन्होंने बताया कि 25 से 31 जनवरी तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान यूनिक मोबाइल (यूनिक मोबाइल नंबर का केवल एक एप्लिकेशन हेतु दिया गया मोबाइल नंबर है) के साथ नए पंजीकृत मतदाताओं पर को ई-पिक डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध होगी। एक फरवरी से सभी मतदाताओं द्वारा ई- ईपिक डाउनलोड किए जा सकेंगे, जिनका मोबाइल नंबर ई-रोल में है, अन्यथा ई-केवाईसी के पश्चात् संबंधित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन /उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आइडेन्टिटी कार्ड का शुभारंभ किया जा रहा है। यह ई-ईपिक, सामान्य ईपिक का पोर्टेबल डाक्यूमेंट फार्मेट (पीडीएफ) संस्करण है, जिसे प्रमाणित और सुरक्षित क्यूआरकोड रीडर एप्लिकेशन का प्रयोग करके सत्यापित किया जा रहा है। इसे मोबाइल पर अथवा कंप्‍यूटर पर स्व-मुद्रकण योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे मतदाता अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकते हैं। डिजी लाॅकर पर अपलोड कर सकते हैं। इसे प्र‍िंंट करते हुए लैमिनेट भी कर सकते हैं। यह नए पंजीकृत हुए मतदाताओं को जारी किए गए पीवीसी ईपिक के अतिरिक्त है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा इस ई-ईपिक का शुभारंभ पर देश व्यापी जागरूकता अभियान की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान को आइडी डिवीजन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दो चरणों में विभाजित किया गया है।  

chat bot
आपका साथी