राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : वाहन चलाते समय मोबाइल पर न करें बात, मुरादाबाद में टीम ने क‍िया जागरूक

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया और वाहन चालकों को वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने की अपील की। टीम ने वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने हेलमेट पहनने की अपील की।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 01:44 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 01:44 PM (IST)
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : वाहन चलाते समय मोबाइल पर न करें बात, मुरादाबाद में टीम ने क‍िया जागरूक
वाहनों पर जागरूकता के लिए स्टीकर भी लगाए गए।

मुरादाबाद। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया और वाहन चालकों को वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने की अपील की। टीम ने वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने की अपील की। वाहनों पर जागरूकता के लिए स्टीकर भी लगाए गए।

परिवहन विभाग ने नियम के विरुद्ध चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की और 25 वाहनों का चालान भी किया। इस अवसर पर एआरटीओ अंबुज कुमार, होरी लाल वर्मा, संजीव कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी