सम्भल में बुजुर्ग महिला की हत्या, सिर और चेहरे पर मिले चोट के निशान, अकेली रहती थी महिला

Elderly woman murdered in Sambhal उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल के धनारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में घास काटने गई 60 वर्षीय महिला का शव उसके ही खेत में पड़ा मिला है। महिला के सिर और चेहरे पर चोट के निशान हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 02:36 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 02:36 PM (IST)
सम्भल में बुजुर्ग महिला की हत्या, सिर और चेहरे पर मिले चोट के निशान, अकेली रहती थी महिला
मंगलवार को घास काटने के लिए खेत पर गई थी, बुधवार सुबह खेत में मिला शव।

मुरादाबाद, जेएनएन। Elderly woman murdered in Sambhal : उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल के धनारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में घास काटने गई 60 वर्षीय महिला का शव उसके ही खेत में पड़ा मिला है। महिला के सिर और चेहरे पर चोट के निशान हैं। महिला का कोई बेटा और परिवार के अन्य सदस्य नहीं होने के चलते उसके रिश्तेदारों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत की है। बुधवार की सुबह धनारी थाना क्षेत्र के गांव करेला की मढ़ैया की द्वारकी का शव उसके ही खेत में ग्रामीणों ने पड़ा देखा। जिसकी सूचना पुलिस और उसकी बेटी सत्यवती गांव अफजलपुर थाना धनारी को दी गई।

घटनास्थल पर पहुंची बेटी और उसके ससुर शिशुपाल ने पुलिस से शिकायत कर महिला की हत्या की आशंका जताई। महिला के सिर और चेहरे पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। पुलिस के मुताबिक महिला मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे अपने घर से खेत पर घास काटने गई थी। चूंकि पति की 15 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है और महिला पर कोई बेटा नहीं है। बेटी अपने ससुराल रहती है, इसलिए घर में कोई अन्य सदस्य नहीं होने के चलते किसी ने महिला के घर से बाहर जाने और घर पर नहीं लौटने पर ध्यान नहीं दिया। जैसे ही ग्रामीणों ने खेत में उसके शव को देखा तो इसकी सूचना मिली।

फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है महिला की बेटी के ससुर शिशुपाल की ओर से पुलिस को अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध तहरीर दी जा रही है। धनारी थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवेश पाठक ने बताया कि करेला की मढ़ैया में एक महिला का शव उसके खेत में पड़ा मिला है। घटना हत्या जैसी प्रतीत हो रही है। जिसके सिर और चेहरे पर चोट के गंभीर निशान है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जा रहा है। जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल महिला की बेटी की ससुर की ओर से तहरीर दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी