Murder in Rampur : रामपुर के केमरी में युवती का अधजला शव मिला, हत्या की आशंका

Murder in Rampur केमरी क्षेत्र में एक नाले से युवती का अधजला शव बरामद हुआ है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का मानना है कि हत्या कर पहचान मिटाने के लिए शव को जलाया गया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 06:56 PM (IST)
Murder in Rampur : रामपुर के केमरी में युवती का अधजला शव मिला, हत्या की आशंका
Murder in Rampur : रामपुर के केमरी में युवती का अधजला शव मिला, हत्या की आशंका

मुरादाबाद, जेएनएन। Murder in Rampur : केमरी क्षेत्र में एक नाले से युवती का अधजला शव बरामद हुआ है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का मानना है कि हत्या कर पहचान मिटाने के लिए शव को जलाया गया है।

यह शव किसी 25 वर्षीय युवती का बताया जा रहा है, जो थाना क्षेत्र में रामपुर रोड पर ग्राम सिमरिया में गांव निवासी निजामुद्दीन के गेहूं के खेत के पास नाले में पड़ा था। शव अधजला है। शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे इसकी सूचना खेत स्वामी निजामुद्दीन ने पुलिस को दी। थाना पुलिस के बाद पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल और पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने भी मौके का जायजा लिया।

वहां एकत्र लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव देखने से प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर शव यहां डाला गया है। पहचान मिटाने को उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई गई है। शव के आसपास पर जलने के निशान भी नहीं हैं। जमीन बिल्कुल साफ है।

युवती की चप्पल भी बरामद हुई है। उसके पैरों में बिछुए होने से वह शादीशुदा प्रतीत हो रही है। कोतवाल गौरव सिंह यादव ने बताया कि फिलहाल शव की पहचान नहीं हुई है। उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला रामपुर भेजा गया है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चल सकेगा। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी