Mudhapande airstrip : इजीनियरों का कारनामा, मिट्टी के नाम पर हजम कर गए बजट

Mudhapande airstrip डांट-फटकार तक सिमटा मामला अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई तीन के खिलाफ मुकदमे के हो चुके हैं आदेश अफसरों ने साधी चुप्पी

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:05 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:05 PM (IST)
Mudhapande airstrip : इजीनियरों का कारनामा, मिट्टी के नाम पर हजम कर गए बजट
Mudhapande airstrip : इजीनियरों का कारनामा, मिट्टी के नाम पर हजम कर गए बजट

मुरादाबाद, जेएनएन।  हवाई पट्टी का निर्माण कार्य अभी खत्म नहीं हुआ है लेकिन, मिट्टी के नाम पर बजट डकारने के मामले में तीन इंजीनियरों के खिलाफ नागरिक उड्डयन विभाग के विशेष सचिव सुरेन्द्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। इंजीनियरों पर मुकदमा कौन दर्ज कराएगा यह अभी तक तय नहीं हो पाया है। नागरिक उड्डयन विभाग मंत्री नंद गोपाल नंदी ने भी निर्माण कार्यों की सुस्त रफ्तार और गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए हैं लेकिन, कार्रवाई के नाम पर मंत्री भी चुप्पी साधकर चले गए।

हवाई पट्टी का नो फ्रिल एयरपोर्ट में परिवर्तन करने के लिए 17 करोड़ रुपये का बजट शासन ने भेजा था, लेकिन इस बजट का डीपीआर जब तैयार किया गया था, उस समय मिट्टी डालने को लेकर कोई उल्लेख नहीं किया गया था। लेकिन इंजीनियरों ने शासन को जानकारी दिए बिना ही निर्माण कार्य के बजट से एक करोड़ 64 लाख रुपये निर्माण कार्य के बजट से समायोजित कर दिया। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ ही शासन के अधिकारियों ने भी आपत्ति दर्ज कराई थी। हवाई पट्टी के दोनों ओर भी मिट्टी भराव होना है। भराव के लिए राजकीय निर्माण निगम ने लगभग ढाई करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। मिट्टी का बजट लेने के लिए कार्यदायी संस्था ने काम भी बंद कर दिया था, लेकिन शासन की फटकार के बाद दोबारा से काम शुरू किया गया है, वहीं मंत्री को यह आश्वासन दिया गया है कि दस दिनों में काम को खत्म कर दिया जाएगा।

जिन इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश शासन ने दिया है, उसी विभाग के अधिकारी मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई करेंगे। शासन ने मिट्टी के बजट को भी शून्य कर दिया है।

लक्ष्मीशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन व नोडल अधिकारी हवाई पट्टी

chat bot
आपका साथी