टीके में कोरोना संक्रमण खत्म करने की ताकत : सांसद

मुरादाबाद, जेएनएन : कोरोना के खिलाफ मात्र टीकाकरण ही हथियार है। इसको लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है। त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 02:14 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 02:14 AM (IST)
टीके में कोरोना संक्रमण खत्म करने की ताकत :  सांसद
टीके में कोरोना संक्रमण खत्म करने की ताकत : सांसद

मुरादाबाद, जेएनएन : कोरोना के खिलाफ मात्र टीकाकरण ही हथियार है। इसको लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है। तीसरी लहर शुरू होने से पहले सौ फीसद वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। बुधवार को कानून गोयान स्थित मोती महल बैंक्वेट हाल में जमीयत उलमा की बैठक में उलमा ने कहा कि टीके से मुजीर (गंभीर) बीमारी को शिकस्त मिलेगी। इसे लगवाने में लापरवाही बरतने की जरूरत नहीं है। सभी लोग खुद भी टीका लगवाएं और अपने परिवार के लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।

सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि मैं खुद डॉक्टर हूं। बीमारी से निपटने के लिए टीके की अहमियत मुझे पता है। जो लोग टीके को लेकर भ्रांति फैला रहे हैं वो दुश्मनी निकाल रहे हैं। वैज्ञानिकों ने बहुत रिसर्च के बाद टीका बनाया है। संक्रमण की गंभीरता खत्म करने के लिए टीका लगना बहुत जरूरी है। उलमा-ए-दीन टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं, तो आप क्यों पीछे रहें। इसलिए टीका लगवाने के लिए केंद्रों पर पहुंचें। जमीयत उलमा के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती अशहद रशीदी ने बताया कि कोरोना महामारी मुजीर बीमारी है। इसकी निजात के लिए टीका लगना जरूरी है। टीके से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है। जमीयत उलमा प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग पूरी शिद्दत से आपके लिए वैक्सीनेशन करा रहे हैं। उनका सहयोग करें। इसके बाद नायब शहर इमाम मुफ्ती सैयद फहद अली, सिटी मजिस्ट्रेट एमपी सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस मर्तोलिया, डब्ल्यूएचओ से डॉ. शाहनवाज, धीरशांत दास, मौलाना रहमत अली कासमी, असलम पंचायती के अलावा अन्य तमाम लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी