टैक्स जमा करने में मुरादाबादी प्रदेश में नंबर वन

मुरादाबाद जासं कोरोना की दूसरी लहर के संकट के समय में उद्योग धंधे प्रभावित हुए लेकिन मु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:10 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:10 AM (IST)
टैक्स जमा करने में मुरादाबादी प्रदेश में नंबर वन
टैक्स जमा करने में मुरादाबादी प्रदेश में नंबर वन

मुरादाबाद, जासं: कोरोना की दूसरी लहर के संकट के समय में उद्योग धंधे प्रभावित हुए, लेकिन मुरादाबाद के उद्यमी अपने कार्य को आगे बढ़ाने के साथ ही अपनी जिम्मेदारी निभाने में भी आगे रहे। व्यापारियों ने समय से टैक्स जमा करने के साथ साथी व्यापारियों को भी टैक्स जमा कराने के लिए प्रेरित किया। जिसका नतीजा ये निकला कि प्रदेश में मुरादाबादी नंबर वन बन गए। मार्च माह 2021 में 93.48 फीसद रिटर्न दाखिल करने पर प्रदेश के 20 जोन में मुरादाबाद जोन का नाम अव्वल हो गया। प्रदेश में नाम रोशन होने के बाद वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों का भी हौसला डबल हो गया है।

-----------------

जनपद, संग्रह लक्ष्य अप्रैल 2021, संग्रह प्राप्त अप्रैल 2021, 2020 संग्रह अप्रैल, निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति का लक्ष्य

- मुरादाबाद, 37.63, 49.91, 2.05, 132.66,

- बिजनौर, 20.56, 23.41, 1.08, 113.66,

- अमरोहा, 13.85, 15.65, 1.25, 112.97,

- सम्भल, 8.29, 7.90, 0.15, 95.25,

- रामपुर, 8.78, 7.98, -0.40, 90.90,

नोट : धनराशि करोड़ रुपये में

------------

जनपद, बकाया वसूली मार्च 2021, मार्च माह 2020 में बकाया वसूली, गत वर्ष के सापेक्ष कमी-वृद्धि का फीसद

- मुरादाबाद, 1.44, 0.58, 146.95,

- बिजनौर, 0.95, 0.38, 149.99,

- अमरोहा, 0.35, 0.12, 190.30,

- सम्भल, 0.34, 0.52, -34.03,

- रामपुर, 0.45, 0.21, 121.46,

नोट : धनराशि करोड़ रुपये में

------------

जनपद, कुल डीलर, रिर्टन दाखिल करने योग्य डीलर, कुल दाखिल रिर्टनर, रिर्टन दाखिल करने वालों का फीसद

- मुरादाबाद, 19225, 7673, 7096, 92.48,

- बिजनौर, 13306, 5078, 4894, 96.38,

- अमरोहा, 7203, 3179, 3028, 95.25,

- सम्भल, 7664, 2477, 2260, 91.24,

- रामपुर, 6760, 2285, 2088, 90.38,

------------

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भी अधिकारियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। मुरादाबाद जोन में मार्च 2021 के रिटर्न फाइल करने वाले डीलर का फीसद 93.48 है, जो प्रदेश के 20 जोन में सर्वाधिक है। रिटर्न फाइल करने वाले डीलर का 89.48 फीसद है।

-अरविद कुमार, ग्रेड वन एडिशन कमिश्नर वाणिज्यकर मुरादाबाद।

chat bot
आपका साथी