मुरादाबाद को केमिकल की आग बुझाने के लिए मिलेगा फोम टेंडर

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद: अग्निशमन विभाग को हाल ही में फोम टेंडर मिलने जा रहा है। शासन ने फोम टेंड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:10 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:10 AM (IST)
मुरादाबाद को केमिकल की आग बुझाने के लिए मिलेगा फोम टेंडर
मुरादाबाद को केमिकल की आग बुझाने के लिए मिलेगा फोम टेंडर

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद: अग्निशमन विभाग को हाल ही में फोम टेंडर मिलने जा रहा है। शासन ने फोम टेंडर दिए जाने को मंजूरी दे दी है। इससे केमिकल से लगने वाली आग को बुझाना आसान होगा। अब तक केमिकल से लगने वाली आग को बुझाने के लिए तमाम परेशानियां होती थीं। सीमित संसाधनों से जूझ रहे अग्निशमन विभाग को शासन ने जरूरत के हिसाब से वाहन मंजूर करने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में मुरादाबाद को फोम टेंडर वाहन की स्वीकृति मिली है।

पिछले कई सालों से गाड़ियों और अन्य संसाधनों के अभाव में अग्निशमन विभाग के फायर फाइटर आग बुझाने का काम कर रहे हैं। मार्च और अप्रैल के बीच आग की घटनाओं में इजाफा होने पर शासन से हर जनपद के अग्निशमन अधिकारियों से संसाधनों को लेकर जानकारी मांगी थी। यह भी पूछा था कि आपकी जरूरतें क्या हैं। इस पर मुरादाबाद के सीएफओ ने दो फायर टेंडर और एक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की जरूरत बताई थी। साथ ही डिमांड बनाकर मुख्यालय को भेज दी थी। शासन ने इसमें मुरादाबाद को एक फोम टेंडर की मंजूरी दे दी है। जल्द ही फोम टेंडर मुरादाबाद को मिलने जा रहा है। इसके अलावा अग्निशमन विभाग को दो फायर टेंडर भी मिलने वाले हैं। सीएफओ मुकेश कुमार ने कहा कि डिमांड पर एक गाड़ी मिली है। उम्मीद है कि हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी जल्द मिल जाएगा। फोम टेंडर मिलने से केमिकल की आग बुझाने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब विभाग में वाहनों की कमी दूर हो जाएगी। जल्द ही दो फायर टेंडर भी विभाग को मिल सकते हैं।

chat bot
आपका साथी