Moradabad Weather : तापमान में आएगी गिरावट, आज और बढ़ेगी गलन
Weather conditions in Moradabad जिले में मौसम लगातार बदल रहा है पिछले दिनों सर्दी से एकदम राहत मिलती हुई नजर आ रही थी वहीं अब फिर से गलन होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार आज तापमान में गिरावट आएगी।
मुरादाबाद, जेएनएन। Weather conditions in Moradabad। मुरादाबाद का तापमान रविवार से लगातार नीचे गिर रहा है। बीते तीन दिनों में ही तापमान करीब 6.00 डिग्री तक गिर चुका है। मंगलवार को भी सर्द हवाओं और दिन भर छाए रहे बादलों के कारण पारा 1.5 डिग्री नीचे पहुंच गया। जिला मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सोमवार को आठ डिग्री सेल्सियस था। वहीं अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को गलन और बढ़ सकती है।
मुरादाबादवासियाें को बीते तीन दिन से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए हैं। तीन दिन से छाए बादलों और तेज हवाओं के कारण गलन बढ़ रही है। मंगलवार को भी दिनभर बादल छाए रहे और हवाओं के कारण लोगों को ठंडक महसूस हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी ज्यादा पारा गिरने के अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक निसार अहमद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी व उत्तर-पश्चिम से चल रहीं तेज हवाओं के कारण इस सप्ताह में ठंड और बढ़ सकती है और पारा चार से पांच डिग्री से बीच रह सकता है।
पिछले दिनों के तापमान पर एक नजर
तारीख अधि. तापमान न्यून. तापमान
1 जनवरी 17.5 2.5
2 जनवरी 18.0 5.0
3 जनवरी 17.0 11.5
4 जनवरी 20.7 12.8
5 जनवरी 21.5 13.5
6 जनवरी 19.5 13.7
7 जनवरी 19.6 13.5
8 जनवरी 18.2 9.6
9 जनवरी 23.2 12.0
10 जनवरी 19.8 11.4
11 जनवरी 18.5 8.0
12 जनवरी 17.8 6.5