Moradabad weather : फरवरी की विदाई के साथ गर्मी का अहसास, छाए रह सकते हैं बादल

Moradabad weather वसंत के मौसम में तेज धूप को देखते हुए मार्च में गर्मी और बढ़नी तय है। शाम को जरूर हल्की ठंड हो रही है लेकिन दिन में गर्म कपड़े लोग उतार रहे हैं। युवा तो अब टीशर्ट में दिखाई देने लगे हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:50 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:50 AM (IST)
Moradabad weather : फरवरी की विदाई के साथ गर्मी का अहसास, छाए रह सकते हैं बादल
Moradabad weather : फरवरी की विदाई के साथ गर्मी का अहसास, छाए रह सकते हैं बादल

मुरादाबाद। फरवरी में तेज धूप ने गर्मी की दस्तक का अहसास करा दिया है। गुरुवार को दिन में धूप में तेजी से पसीने छूटते नजर आए। गर्म कपड़े पहनना मुश्किल हो गया है। मौसम व‍िभाग के अनुसार कल से बादल छाए रह सकते हैं।  

गुरुवार को तापमान 30.5 के करीब रहा। लोगों के शरीर से गर्म कपड़े उतरने लगे हैं। घरों में पंखे चलने भी शुरू हो गए हैं। आमतौर पर मार्च में आखिर में पंखे चलना शुरू होते हैं। लेकिन, इस बार फरवरी में पंखे चलाने की नौबत आ गई। मौसम में गर्मी का अहसास होने से बारिश का अनुमान है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 26 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा लेकिन, इसके बाद बादल छा सकते हैं। फरवरी के शुरू में तापमान 10 व 11 डिग्री के आसपास था लेकिन, 15 दिनों में तीन गुना तक बढ़ने से अब धूप में रुकना मुश्किल हो गया है। बाजार में भी काउंटरों पर गर्मियों के कपड़े नजर आने लगे हैं। वसंत के इस मौसम में तेज धूप को देखते हुए मार्च में गर्मी और बढ़नी तय है। शाम को जरूर हल्की ठंड है लेकिन दिन में गर्म कपड़े बदन से लोग उतार रहे हैं। युवा तो एक टीशर्ट में दिखाई देने लगे हैं। 

chat bot
आपका साथी