सब जूनियर कबड्डी में मुरादाबाद की टीम बनी विजेता, खिलाड़ियों ने दिखाया दम
सीनियर बालक व कबड्डी में मुजफ्फरनगर प्रथम रहा।
तीन दिवसीय चौथी राज्य स्तरीय कुश्ती कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन यूथ गेम्स एसोसिएशन के माध्यम से कराया गया। सब जूनियर बालक कबड्डी वर्ग में मुरादाबाद की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सीनियर बालिका वर्ग में मेरठ की टीम प्रथम स्थान पर रही तो लखनऊ की टीम दूसरे पर रही।
मुरादाबाद। तीन दिवसीय चौथी राज्य स्तरीय कुश्ती कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन यूथ गेम्स एसोसिएशन के माध्यम से कराया गया।
इसमें सब जूनियर बालक कबड्डी वर्ग में मुरादाबाद की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सीनियर बालिका वर्ग में मेरठ की टीम प्रथम स्थान पर रही तो लखनऊ की टीम दूसरे स्थान पर रही तथा जनपद मुरादाबाद की कबड्डी टीम तृतीय स्थान पर रही। सीनियर बालक व कबड्डी में मुजफ्फरनगर प्रथम स्थान, मेरठ दूसरे स्थान पर रहा तथा मुरादाबाद की टीम ने तीसरा तृतीय स्थान प्राप्त किया।