पुरानी पेंशन बहाली के ल‍िए मुरादाबाद के श‍िक्षकों ने उठाई आवाज, शहर व‍िधायक को सौंपा पत्र

प्रदेश महामंत्री डा. सुनीत गिरि के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में एक अप्रैल 2005 से पूर्व चयनित परंतु एक अप्रैल 2005 के बाद कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के लिए पुरानी पेंशन की मांग की गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:55 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:55 AM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली के ल‍िए मुरादाबाद के श‍िक्षकों ने उठाई आवाज, शहर व‍िधायक को सौंपा पत्र
शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के लिए पुरानी पेंशन की मांग की गई है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नगर विधायक रितेश गुप्ता को ज्ञापन दिया गया। प्रदेश महामंत्री डा. सुनीत गिरि के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में एक अप्रैल 2005 से पूर्व चयनित परंतु एक अप्रैल 2005 के बाद कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के लिए पुरानी पेंशन की मांग की गई है।

उन्होंने एक अप्रैल 2005 से पूर्व एवं एक अप्रैल 2005 के पश्चात कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों को सिविल सर्विसेज 1972 का लाभ देने और उन्हें पुरानी पेंशन देने की मांग की। इस अवसर पर प्रांतीय मन्त्री, अनिल चौहान, मंडलीय अध्यक्ष अनिल कुमार, जिला मंत्री पुष्पेश मिश्र, संयोजिका डा. राखी रस्तोगी, डा. सुरेन्द्र कुमार वर्मा, राकेश कुमार वर्मा समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

इंस्पायर अवार्ड योजना को लेकर डीआइओएस ने दिए जरूरी निर्देश : इंस्पायर अवार्ड योजना को लेकर डीआइओएस अरुण कुमार दुबे ने उप्र बोर्ड, सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड के स्कूलों के साथ आनलाइन बैठक ली। इसमें इंस्पायर अवार्ड योजना की रूपरेखा बताई। डीआइओएस ने कहा कि हर स्कूल को पांच-पांच विज्ञान के छात्रों के पंजीयन इंस्पायर अवार्ड की वेबसाइट पर कराएंगे। कक्षा छह से दसवीं तक छात्रों को माडल के विषय वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। जिनका चयन होने के बाद जिला स्तर पर इनके माडल चयनित होकर राज्य फिर भारत सरकार जाएंगे। वेबसाइट पर विषय स्वीकृत होने पर इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत माडल तैयार करने के लिए दस हजार रुपये मिलेंगे। डीआइओएस अरुण कुमार दूबे ने बताया कि सभी स्कूलों को इस योजना से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश से अवगत कराया गया है।

शैक्षिक माहौल बेहतर बनाने को हुई चर्चा : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला कार्यकारिणी ने प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे से शिष्टाचार भेंट की। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ परिवार की ओर से शैक्षिक संकल्प पत्रिका, स्मृति चिह्न, पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी से शैक्षिक उन्नयन व शैक्षिक विषयों पर चर्चा हुई व उन्हें शैक्षिक उन्नयन के प्रत्येक कार्य में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सकारात्मक भूमिका व सहयोग का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष डा. राजीव मोहन विश्नोई, प्रधानाचार्य, किसान इंटर कॉलेज जहांगीरपुर, जिला महामंत्री मुकेश कुमार जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र कुमार चौहान, जिला उपाध्यक्ष बबीता मेहरोत्रा, जिला उपाध्यक्ष श्यामवीरसिंह, तहसील अध्यक्ष बिलारी विनोद कुमार मिश्र, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुरादाबाद महानगर अध्यक्ष योगेंद्र कुमार आदि शामिल रहे। 

chat bot
आपका साथी