Moradabad Sports News : चंडीगढ़ खेलने जाएगी उप्र की जूडो टीम, सात नवंबर से होगी प्रत‍ियोग‍िता

Moradabad Sports News उत्तर प्रदेश की सब जूनियर और कैडेट जूडो टीम व सब जूनियर कैडेट टीम का चयन किया गया है। यह टीम भारतीय जूडो महासंघ द्वारा सात से 13 नवंबर तक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पंजाब में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 01:46 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 01:46 PM (IST)
Moradabad Sports News : चंडीगढ़ खेलने जाएगी उप्र की जूडो टीम, सात नवंबर से होगी प्रत‍ियोग‍िता
टीम चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पंजाब में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Moradabad Sports News :  उत्तर प्रदेश की सब जूनियर और कैडेट जूडो टीम व सब जूनियर कैडेट टीम का चयन किया गया है। यह टीम भारतीय जूडो महासंघ द्वारा सात से 13 नवंबर तक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पंजाब में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।

उप्र जूडो एसोसिएशन की ओर से अलग-अलग भार के लिए प्रतियोगिता में चयनित जुडोका सब जूनियर बालक वर्ग मुहम्मद मुस्तफा, ध्रुव शर्मा, कनिष्क विश्नोई, सचिन कुमार, शौर्य सेन, प्रखर कुमार सिंह, कैडेट बालिका वर्ग, पंखिल सिंह का चयन किया गया है। राज्य सब जूनियर कैडेट जूडो प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले जुडोका अलग-अलग भार में सब जूनियर बालक वर्ग में मुहम्मद मुस्तफा को स्वर्ण, आदित्य को रजत, लकी कुमार कांस्य समेत अन्य खिलाड़ियों को भी पदक मिले हैं। टीम चैंप‍ियनश‍िप में सब जूनियर बालक वर्ग मुरादाबाद की टीम एक स्वर्ण, दो रजत, दो कांस्य के साथ उपविजेता रही। कैडेट बालक वर्ग में चार स्वर्ण, दो रजत, एक कांस्य के साथ मुरादाबाद विजेता रहा। तकनीकी सचिव संजय गिरी ने बताया कि चयनित खिलाड़ी चंडीगढ़ में प्रतिभाग करने जाएंगे।

chat bot
आपका साथी