Moradabad Sanchari Abhiyan News : मुरादाबाद के 584 गांव में एक जुलाई से चलेगा संचारी रोग अभियान, स्वास्थ्य विभाग ने बनाया ये प्लान

Moradabad Sanchari Abhiyan News स्वास्थ्य विभाग एक जुलाई से संचारी रोग अभियान शुरू करेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्लान बनाना शुरू कर दिया है। इसमें जिले के 584 गांवों में टीमें घर-घर दस्तक देंगी और परिवार के हर एक सदस्य का ब्यौरा स्वास्थ्य टीम दर्ज करेगी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 05:10 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 05:10 PM (IST)
Moradabad Sanchari Abhiyan News : मुरादाबाद के 584 गांव में एक जुलाई से चलेगा संचारी रोग अभियान, स्वास्थ्य विभाग ने बनाया ये प्लान
मुरादाबाद के 584 गांव में एक जुलाई से चलेगा संचारी रोग अभियान, स्वास्थ्य विभाग ने बनाया ये प्लान

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Sanchari Abhiyan News : स्वास्थ्य विभाग एक जुलाई से संचारी रोग अभियान शुरू करेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्लान बनाना शुरू कर दिया है। इसमें जिले के 584 गांवों में टीमें घर-घर दस्तक देंगी और परिवार के हर एक सदस्य का ब्यौरा स्वास्थ्य टीम दर्ज करेगी। इसके साथ ही कोरोना की जांच के लिए एंटीजन टेस्टिंग की जाएगी।

एक जुलाई से शुरू होने वाले संचारी रोग अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्लान बना लिया है। इसके लिए जिले के 584 गांवों में टीमें घर-घर जाएंगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा, दिव्यांगजन विभाग, कृषि एवं सिचाई, सूचना विभाग का सहयोग लिया जाएगा। सभी लोग अपने-अपने स्तर पर रिपोर्ट बनाएंगे। बुखार के मरीजों का रिकार्ड भी रखा जाएगा। टीबी के मरीज भी तलाशे जाएंगे। जिससे उन्हें उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

एक जुलाई से संचारी रोग को लेकर अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए जिले के 584 गांव में टीमें लगाई जाएंगी। जो घरों का सर्वे करेंगी। बुखार, टीबी के मरीजों की जानकारी की जाएगी। बीमारों के इलाज की व्यवस्था कराएंगे। डॉ. संजीव बेलवाल, नोडल संचारी रोग

chat bot
आपका साथी