गेस्ट हाउस बनेगी मुरादाबाद पुलिस की नेफा चौकी

मुरादाबाद पुलिस की नेफा चौकी गेस्ट हाउस के रूप में विकसित होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 02:45 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 02:45 AM (IST)
गेस्ट हाउस बनेगी मुरादाबाद पुलिस की नेफा चौकी
गेस्ट हाउस बनेगी मुरादाबाद पुलिस की नेफा चौकी

मुरादाबाद : मुरादाबाद पुलिस की नेफा चौकी गेस्ट हाउस के रूप में विकसित होगी। चौकी को उन सभी सुख सुविधाओं से सुसज्जित करने की योजना है, जिससे कि महकमे के राजपत्रित अधिकारी वहां न सिर्फ रात्रि विश्राम बल्कि अपने दायित्वों का बखूबी निर्वाह भी कर सकें। पुलिस चौकी को नया रूप देने की कवायद शुरू हो गई है।

भगतपुर थाना क्षेत्र की नेफा पुलिस चौकी उत्तराखंड की सीमा पर स्थित है। जिला मुख्यालय से करीब 55 किमी दूर स्थित इस पुलिस चौकी के कंधे पर मुरादाबाद के 22 गांवों की निगरानी का भार है। इसके अलावा उत्तराखंड से यूपी में प्रवेश करने वाले अराजक तत्वों पर भी पैनी नजर रखने का भार भी यहां तैनात पुलिस कर्मियों के कंधे पर होता है। जिले की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से संवदेनशील मानी जाने वाली इस पुलिस चौकी की स्थापना वर्ष 1990 में की गई। बुढ़हानपुर गांव के पूर्व प्रधान नेपाल सिंह बताते हैं कि पुलिस चौकी जहां स्थापित की गई है, वह प्रस्तावित गन्ना फैक्ट्री की भूमि में है। मिल प्रबंधन ने ही चौकी बनाकर पुलिस को सौंपी थी। गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी पहली बार नेफा पुलिस चौकी पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। इसके तत्काल बाद पुलिस चौकी का कायाकल्प कराने का आदेश दिया। इसके तहत पुलिस चौकी को गेस्ट हाउस के रूप में विकसित करने की योजना है। पुलिस चौकी की बैरक को नया रूप देते हुए उसमें दो कमरे इस रूप में विकसित करने के आदेश दिए गए हैं, जिसका उपयोग रहने व कार्यालयी कामकाज के रूप में किया जा सके। इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने धन स्वीकृत करते हुए 50 हजार रुपये की पहली किश्त अवमुक्त भी कर दी है।

chat bot
आपका साथी