मुरादाबाद पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी बरामद की गईं इंजेक्‍शन और दवाएं

मझोला थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बीते 28 अप्रैल को चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपित कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में लगने वाले रेमडेसिवर इंजेक्शन और फेबिफ्लू टेबलेट की कालाबाजारी कर रहे थे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:45 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:45 AM (IST)
मुरादाबाद पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी बरामद की गईं इंजेक्‍शन और दवाएं
रेमडेसिवर के दो इंजेक्शन और 12 फेबिफ्लू टेबलेट बरामद की गई थीं।

मुरादाबाद। मझोला थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बीते 28 अप्रैल को चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपित कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में लगने वाले रेमडेसिवर इंजेक्शन और फेबिफ्लू टेबलेट की कालाबाजारी कर रहे थे। इनके कब्जे से रेमडेसिवर के दो इंजेक्शन और 12 फेबिफ्लू टेबलेट बरामद की गई थीं।

मझोला थाना पुलिस ने अदालत से अनुमति के बाद कालाबाजारी करने वालों से बरामद हुए दोनों रेमेडिसिवर के इंजेक्शन तथा 12 टेबलेट चिकित्सा विभाग को सौंप दिए। ताकि इनका उपयोग अन्य जरूरतमंद मरीजों के लिए किया जा सके। गौरतलब है कि शासन स्तर पर दवाएं जब्त करने के बाद अदालत से आदेश लेने के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग के हवाले करने के आदेश जारी किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी