मुरादाबाद पुलिस ने दो वाहन चोरों को क‍िया गिरफ्तार, पलक झपकते ही गायब कर देते थे बाइक

ज‍िले के पाकबड़ा मेें बहादरपुर राजपूत निवासी जसवीर सिंह की आठ जुलाई को बाइक चोरी हो गई थी। जसवीर ने पुलिस को बाइक चोरी की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी थी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 02:55 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 02:55 PM (IST)
मुरादाबाद पुलिस ने दो वाहन चोरों को क‍िया गिरफ्तार, पलक झपकते ही गायब कर देते थे बाइक
लिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी थी।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। ज‍िले के पाकबड़ा मेें बहादरपुर राजपूत निवासी जसवीर सिंह की आठ जुलाई को बाइक चोरी हो गई थी। जसवीर ने पुलिस को बाइक चोरी की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी थी।

मुखबिर की सूचना दारोगा कृष्ण कुमार ने एक चोर को चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया। पुलिस बाइक के साथ चोर को थाने ले आयी। इसके अलावा 22 जुलाई को थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव निवासी अशोक कुमार की बाइक चोरी हो गयी थी। अशोक ने भी पुलिस को बाइक चोरी की तहरीर दी। पुलिस ने चोर को रंगे हाथ बाइक के साथ दबोच लिया। पुलिस चोर को बाइक के साथ थाने लेकर आ गयी। पुलिस द्वारा पूछताछ में चोरों ने अपना नाम चमन सैनी निवासी मौढ़ा तैय्या बताया जबकि दूसरे ने जावेद निवासी चांदपुर गणेश थाना बिलारी बताया। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी की बरामद की है। पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी