Moradabad Panchayat Election 2021 : मतदाताओं को रसगुल्ले बांटने में बीडीसी प्रत्याशी के दो समर्थक गिरफ्तार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रसगुल्ले बांटे जाने का शोर थमने के बजाय बढता ही चला जा रहा है। गुरुवार रात शहर की सीमा से सटे मोरा मुस्तकम गांव में एक बीडीसी प्रत्याशी के दो समर्थकों को पुलिस ने रसगुल्ले के साथ गिरफ्तार कर लिया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:43 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:43 AM (IST)
Moradabad Panchayat Election 2021 : मतदाताओं को रसगुल्ले बांटने में बीडीसी प्रत्याशी के दो समर्थक गिरफ्तार
दो समर्थकों को पुलिस ने रसगुल्ले के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मुरादाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रसगुल्ले बांटे जाने का शोर थमने के बजाय बढता ही चला जा रहा है। गुरुवार रात शहर की सीमा से सटे मोरा मुस्तकम गांव में एक बीडीसी प्रत्याशी के दो समर्थकों को पुलिस ने रसगुल्ले के साथ गिरफ्तार कर लिया।

सिविल लाइन थाना प्रभारी सहसवीर सिंह के मुताबिक बीडीसी प्रत्याशी भोलू सिंह के सहयोगी मोहित पाल निवासी ग्राम मोरा मुस्तकम व महेंद्र कश्यप निवासी प्रेम नगर थाना सिविल प्रत्याशी के पक्ष में वोटरों को मिठाई ( रसगुल्ला) बांट रहे थे। स्कूटी पर सवार दोनों युवकों के कब्जे से 145 छोटे पैकेट में 580 अवैध रसगुल्ले बरामद हुए। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के आरोप में दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। स्कूटी वाहन भी पुलिस के कब्जे में है।

chat bot
आपका साथी