Moradabad Panchayat Election 2021 : मिठाई बांटने की अफवाह पर दौड़ी पाकबड़ा पुलिस, चर्चाओं का बाजार गर्म

ज‍िले के पाकबड़ा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी वोटरों को मिठाई शराब व पैसों से लुभाने में लगे हुए है। लोदीपुर राजपूत गांव में प्रधान प्रत्याशी के गांव में मिठाई बांटने की सूचना पर दौड़ी पुलिस। लेकिन मौके पर कुछ नही मिला।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 12:55 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 12:55 PM (IST)
Moradabad Panchayat Election 2021 : मिठाई बांटने की अफवाह पर दौड़ी पाकबड़ा पुलिस, चर्चाओं का बाजार गर्म
न पुलिस की तरफ से यही जवाब मिला कि कुछ नही पकड़ा है।

मुरादाबाद, जेएनएन। ज‍िले के पाकबड़ा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी वोटरों को मिठाई, शराब व पैसों से लुभाने में लगे हुए है। लोदीपुर राजपूत गांव में प्रधान प्रत्याशी के गांव में मिठाई बांटने की सूचना पर दौड़ी पुलिस। लेकिन मौके पर कुछ नही मिला। देर शाम तक गांव वाले पुलिस से जानकारी लेते रहे। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोदीपुर राजपूत गांव में ग्रामीणों ने सूचना दी कि प्रधान पद प्रत्याशी गांव में घर घर मिठाई के डिब्बे बांट रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर जानकारी जुटाई। लेकिन कुछ नहीं मिला। वही ग्रामीणों का कहना है। पुलिस ने प्रधान पद प्रत्याशी को मौके से मिठाई बांटते हुए पकड़ लिया था। पुलिस आरोपी और चार कट्टों में मिठाई को अपने साथ ले गयी। देर शाम तक गांव में पुलिस को लेकर चर्चाओं से बाजार गर्म था। देर शाम तक ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर जानकारी लेनी चाही। लेकिन पुलिस की तरफ से यही जवाब मिला कि कुछ नही पकड़ा है। थाना प्रभारी योगेंद्र कृष्ण यादव ने बताया कि ऐसी किसी तरह की सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :-

मुरादाबाद के मैनाठेर में गोली मारकर प्रेम‍िका की हत्‍या, प्रेमी ने खुद को भी गोली से उड़ाया

यूपी: मुरादाबाद में लापरवाही की हदें पार, बदल गए शव, कब्र से निकाले गए रामप्रताप, श्‍मशान में सजी नासिर की चिता

Moradabad Coronavirus News : जुकाम-बुखार होने पर कराएं जांच, समस्‍या आने पर कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर म‍िलाएं फोन

Moradabad Coronavirus News : आइएमए ने दिया सहयोग, मरीज इन नंबरों पर कॉल कर च‍िक‍ित्‍सकों से लें सलाह

chat bot
आपका साथी