Moradabad Panchayat Election 2021 : कुंदरकी में 124 नामांकन पत्र निरस्त, आज होगी नाम वापसी

जिले में नामांकन पत्रों की जांच दूसरे दिन भी देर शाम तक चली। प्रशासन के अधिकारियों को निरस्त नामांकन पत्राें की संख्या इकट्ठा करने के लिए देर रात तक जद्दोजहद करनी पड़ी। रविवार को सभी ब्लाकों में नाम वापसी और चिन्ह आवंटन का काम होगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:15 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:15 AM (IST)
Moradabad Panchayat Election 2021 : कुंदरकी में 124 नामांकन पत्र निरस्त, आज होगी नाम वापसी
नामांकन पत्राें की संख्या इकट्ठा करने के लिए देर रात तक जद्दोजहद करनी पड़ी।

मुरादाबाद। जिले में नामांकन पत्रों की जांच दूसरे दिन भी देर शाम तक चली। प्रशासन के अधिकारियों को निरस्त नामांकन पत्राें की संख्या इकट्ठा करने के लिए देर रात तक जद्दोजहद करनी पड़ी।

कुंदरकी विकास खंड में कुल 124 नामांकन पत्र निरस्त हो गए। अब यहां ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्‍य और क्षेत्र पंचायत सदस्‍य पद के लिए 2183 उम्मीदवार बाकी रहे हैं। ठाकुरद्वारा ब्लाक में प्रधान पद के लिए दो, ग्राम प्रधान सदस्‍य पद के लिए 11 और बीडीसी के 10 नामांकन खारिज हुए हैं। विकास खंड भगतपुर टांडा में मात्र दो नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं। इसी तरह अन्य ब्लाकों में भी नामांकन पत्रों की जांच की कार्रवाई हुई है। एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रीति जायसवाल ने बताया कि जिले के सभी आठों ब्लाकों में नामांकन पत्रों की जांच की गई है। कितने नामांकन पत्र निरस्त हुए इसका मिलान कराया जा रहा है। रविवार को सभी ब्लाकों में नाम वापसी और चिन्ह आवंटन का काम होगा।

यह भी पढ़ें :-

युवक ने मह‍िला के प्राइवेट पार्ट पर रखा हाथ, कहा-मुरादाबाद की पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती

बैंक प्रबंधक के बेटे ने ल‍िखा पत्र-जब तक रुपये हैं, मैं ज‍िंंदा रहूंगा, मेरा पीछा मत करना, तलाश में मुरादाबाद पुलिस

मेरी सांसें उखड़ रहीं हैं, आप अपना ख्याल रखिएगा...कोरोना संक्रम‍ित डॉ. मीना कौल ने मौत से पहले फोन पर कही ये बात

chat bot
आपका साथी