मुरादाबाद के पाकबड़ा में चलती बस के इंजन में लगी आग, मची खलबली

TMU University bus caught fire ज‍िले के पाकबड़ा में टीएमयू विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर के छात्रों को कॉलेज छोड़ने जा रही बस के अचानक इंजन में आग लगने से खलबली मच गई। आनन फानन में छात्र छात्राओं को बस से उतारा गया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 10:10 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 10:10 AM (IST)
मुरादाबाद के पाकबड़ा में चलती बस के इंजन में लगी आग, मची खलबली
हादसे में किसी को कोई नुकसान नही हुआ।

मुरादाबाद। ज‍िले के पाकबड़ा में  टीएमयू विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर के छात्रों को कॉलेज छोड़ने जा रही बस के  इंजन में अचानक आग लगने से खलबली मच गई। आनन फानन में छात्र छात्राओं को बस से उतारा गया। छात्रों ने आसपास के घरों से बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाया। हादसे में किसी को कोई नुकसान नही हुआ।

टीएमयू से चालक प्रमोद कुमार एग्रीकल्चर के छात्र छात्राओं को लेकर अमरोहा जा रहे थे। जैसे ही बस पाकबड़ा अगवानपुर बाईपास पर बागड़पुर गांव के पास पहुंची। तभी अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। चालक कुछ समझ पाता, इतने में आग की लपटें निकलने लगी। बस में आग लगती देख छात्र छात्राओं में खलबली मच गई। चालक ने बस को रोककर साइड से लगाया। बस में सवार छात्र छात्राओं को नीचे उतारा गया। उसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। छात्रों और ग्रामीणों ने आसपास के घरों से बाल्टी से पानी भरकर इंजन पर डाला। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ें :-

मेरठ के पुलिस कर्मी की शर्मनाक हरकत, दुष्‍कर्म के बाद छात्रा से बोला-मुंह खोला तो अश्लील फोटो वायरल कर दूंगा

Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में सपा ने घोषित क‍िए 31 प्रत्‍याशी, व‍िधायकों की जंग में वार्ड 23 फ्रीज, यहां देखें पूरी सूची

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में टूटा संक्रम‍ितों का र‍िकॉर्ड, 147 लोग पाए गए कोरोना पॉज‍िट‍िव

Moradabad Today Horoscope : तनाव और थकानग्रस्त रह सकते हैं इन राश‍ियों के लोग, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे

मुरादाबाद में 17 अप्रैल तक नहीं खुलेंगे श‍िक्षण संस्‍था, बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण डीएम ने द‍िए न‍िर्देश

आपको भी चौंका देंगे मुरादाबाद की लेडी डाॅन हसीना के कारनामे, बेटी भी कुछ कम नहीं, पुलिस ने फ‍िर से भेजा जेल

chat bot
आपका साथी