मुरादाबाद नगर न‍िगम के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी कार्य मुक्त, चर्चाओं का बाजार गर्म

नगर निगम में वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रणधीर सिंह को नगर आयुक्त संजय चौहान ने कार्य मुक्त कर दिया है। उन्होंने वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भेजे पत्र में प्रशासनिक कारणों के चलते तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त करने का हवाला दिया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 05:19 PM (IST)
मुरादाबाद नगर न‍िगम के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी कार्य मुक्त, चर्चाओं का बाजार गर्म
वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर प्रशासनिक कार्यों में सहयोग न करने का आरोप।

मुरादाबाद, जेएनएन। नगर निगम में वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रणधीर सिंह को नगर आयुक्त संजय चौहान ने कार्य मुक्त कर दिया है। उन्होंने वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भेजे पत्र में प्रशासनिक कारणों के चलते तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त करने का हवाला दिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को कोविड काल में सक्रिय चिकित्सक की मांग की है। कार्य मुक्त करने का पत्र मिलते ही आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी का आरोप है कि पिछले दिनों लावारिस हाल में सफाई के वाहन मिलने के मामले में गोदाम प्रभारी सुनील सिंह द्वारा जांच में सहयोग नहीं करने व 42 आउट सोर्सिंग कर्मियों को रखने में मनमानी को लेकर मेरे द्वारा की गई कार्रवाई के चलते कार्य मुक्त किया गया है। वहीं वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर अक्सर रामपुर में रहने, आवश्यक बैठकों में उपस्थित नहीं रहने, फ्रंट लाइन के तहत टीकाकरण में सहयोग न करने का मामले को लेकर गाज गिरने की बात सामने आई है। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी रणधीर सिंह ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि सुनील सिंह को गोदाम प्रभारी पद से हटाने के निर्देश करते हुए जेडएसओ महेश वर्मा को गोदाम प्रभारी व सह प्रभारी हिमांशु भारद्वाज को बनाया था। इनका कहना है कि इस संंबंध में नगर निगम उच्च अधिकारियों को भी जानकारी दी दे गई थी। दूसरा मामला 42 आउट सोर्सिंग कर्मियों को रखने का है। मेरे द्वारा मृतक आश्रित को वरीयता देने की बात थी लेकिन, चुपके से बाहरी लोगों की भर्ती हो रही थी। इस पर सीएलसी को पत्र लिखकर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। इसी को लेकर मुझे कार्यमुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी