बाप-बेटी की गला काटकर नृशंस हत्या, अंदर से बंद मकान में मिले शव

शहर में नागफनी के किसरौल में नजारत हुसैन व उनकी अविवाहित बेटी समरीन की शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 01:27 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 01:27 AM (IST)
बाप-बेटी की गला काटकर नृशंस हत्या, अंदर से बंद मकान में मिले शव
बाप-बेटी की गला काटकर नृशंस हत्या, अंदर से बंद मकान में मिले शव

मुरादाबाद : शहर में नागफनी के किसरौल में नजारत हुसैन व उनकी अविवाहित बेटी समरीन की शुक्रवार रात गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई। अंदर से बंद मकान में खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोहरे हत्याकाड में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।

नागफनी में झब्बू का नाला के समीप दीवान खाना मौलाना इंतखाब वाली गली में रहने वाले नजारत हुसैन उर्फ नजरू सबसे छोटी अविवाहित बेटी समरीन के साथ प्रथम दल पर किराए के मकान में रहते थे। वक्फ की संपत्ति में कुल तीन लोगों का परिवार निवास करता था। सुबह नजारत घर से बाहर नहीं आए, उधर बड़ी बेटी शबनम ने अपने पिता व छोटी बहन के मोबाइल फोन पर काल की। काल रिसीव न होने पर शबनम ने पड़ोसियों से संपर्क साधा। लोगों को संदेह हुआ तो पड़ोसी इमरान छत के रास्ते नजारत हुसैन के मकान में घुसा। नजारत हुसैन व उनकी बेटी का खून से सना शव कमरे में फर्श पर पड़ा मिला। कमरे से लेकर बरामदे तक खून ही खून था। दोहरे हत्याकाड की जानकारी से सनसनी फैल गई। सैकड़ों की भीड़ जुट गई। नागफनी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने मौका मुआयना कर उच्चाधिकारियों को अगवत कराया। लोगों ने बताया कि दोनों को देर रात तक ईद मिलादुन्नबी जश्न में देखा गया था। आइजी रमित शर्मा व एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर पहुंचे। डाग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम बुलाई गई। हत्या के संबंध में कोई सुराग नहीं लग सका। नजारत हुसैन के बड़े भाई असलम हुसैन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस दोहरे हत्याकाड में मुकदमा दर्ज कर कातिलों की तलाश में जुटी है। प्रथमदृष्टया हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। संपत्ति विवाद व सामाजिक संबंधों को केंद्र में रखकर कातिल की तलाश हो रही है। जल्द ही दोहरे हत्याकाड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

प्रभाकर चौधरी, एसएसपी मुरादाबाद

chat bot
आपका साथी