हाथरस के आए 50 किसानों को मुरादाबाद में दिया गया प्रशिक्षण, नई तकनीकों से कराया अवगत

सर्व मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत मनोहरपुर स्थित कृषि प्रशिक्षण केंद्र पर जनपद हाथरस से आए 50 किसानों को पांच दिन का प्रशिक्षण द‍िया गया। खेती के साथ-साथ डेयरी उद्योग बकरी पालन शूकर पालन मधुमक्खी पालन पर भी प्रशिक्षण दिया गया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 10:30 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 10:30 AM (IST)
हाथरस के आए 50 किसानों को मुरादाबाद में दिया गया प्रशिक्षण,  नई तकनीकों से कराया अवगत
किसानों को पांच दिन का प्रशिक्षण द‍िया गया।

मुरादाबाद। सर्व मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत मनोहरपुर स्थित कृषि प्रशिक्षण केंद्र पर जनपद हाथरस से आए 50 किसानों को पांच दिन का प्रशिक्षण द‍िया गया।

इसमें किसानों को कृषि की नई तकनीकी जैसे जैविक खेती, मल्टीलेयर फार्मिंग, औषधीय खेती व पशु पालन पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण केंद्र के नोडल अधिकारी डा. दीपक मेंदीरत्ता द्वारा ने किसानों से आह्वान किया। कहा क‍ि आम खेती को छोड़कर उन खेतियों का चयन करे, जो हमारे देश में कम होती है। उन्होंने किसानों को खेती के साथ-साथ डेयरी उद्योग, बकरी पालन, शूकर पालन, मधुमक्खी पालन पर भी प्रशिक्षण दिया। किसानों के दल का नेतृत्व कर रहे ब्रजनंदन गंगवार ने प्रशिक्षण को सफल बताया।

chat bot
आपका साथी