मुरादाबाद में खुद की शादी के ल‍िए रखे जेवर और रुपये लेकर युवती फरार, 30 अप्रैल को होनी है शादी

महानगर की रहने वाली एक युवती तड़के घर छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। शादी की तिथि से दो माह पहले युवती के फरार होने की घटना से स्वजन परेशान हैं। पुलिस ने युवक और युवती की तलाश शुरू कर दी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:11 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:11 PM (IST)
मुरादाबाद में खुद की शादी के ल‍िए रखे जेवर और रुपये लेकर युवती फरार, 30 अप्रैल को होनी है शादी
युवती को सकुशल बरामद करने की मांग की है। ‌

मुरादाबाद, जेएनएन। महानगर की रहने वाली एक युवती तड़के घर छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। शादी की तिथि से दो माह पहले युवती के फरार होने की घटना से स्वजन परेशान हैं। उन्होंने प्रेमी के खिलाफ तहरीर देकर युवती को सकुशल बरामद करने की मांग की है। ‌

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के पिता के मुताबिक वह पुलिस के एक प्रशिक्षण संस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मी के रूप में कार्यरत है। सुबह करीब साढ़े चार बजे उसकी नींद टूटी। दरवाजे पर कुंडी लगाकर वह ड्यूटी करने निकल गए। सुबह करीब छह बजे पत्नी ने फोन करके उसे बताया कि 21 वर्षीय बेटी घर से लापता है। महिला ने संदेह जताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में फकीरपुरा के रहने वाले रव‍ि संग युवती फरार हो गई है। तब चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने युवक की मां, नानी व चाचा से संपर्क किया। पीड़ित ने बेटी वापस करने की गुहार की। आरोपित के स्वजनों ने युवती को बालिग बताते कहा कि लड़की खुद की मर्जी से गई है। जो बन पड़े, वह कर लो। पीड़ित पिता के मुताबिक उसने अपनी बेटी का विवाह 30 अप्रैल को तय क‍िया है। विवाह की तैयारी में उसने 50 हजार रुपये नकदी के अलावा जेवरात घर रखा था। युवती नकदी व जेवर समेट कर फरार हो गई। सिविल लाइंस थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस फरार युवती का सुराग लगाने में जुटी है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 

मुरादाबाद के डिफाल्टर उपभोक्‍ताओं को ब‍िजली व‍िभाग ने दी राहत, ब‍िजली ब‍िल में म‍िलेगी छूट

Panchayat Election 2021 : इंतजार खत्म, मुरादाबाद में चस्‍पा की गईं आरक्षण की सूचियां, नौ तक दाख‍िल करें आपत्तियां

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नकवी ने लगवाई कोरोना वैक्‍सीन, कहा-लफ्फाजी के सहारे सियासत की सीढ़ियां चढ़ने के दिन लदे 

chat bot
आपका साथी