दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर पहुंचाने के ल‍िए मुरादाबाद के न‍िर्यातकों ने उठाई आवाज, लिखा पत्र

राजस्थान में डबल डेकर कंटेनर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। अभी भी पटरी से उतरे कंटेनर वहीं पड़े हैं। इसको लेकर निर्यातकों में चिंता है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में मुरादाबाद के 73 कंटेनर थे। वे कंटेनर को मुरादाबाद पहुंचाने की आवाज उठा रहे हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 12:05 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 12:05 PM (IST)
दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर पहुंचाने के ल‍िए मुरादाबाद के न‍िर्यातकों ने उठाई आवाज, लिखा पत्र
रेलवे से जो भुगतान होगा उससे नुकसान की पूर्ति नहीं हो सकती।

मुरादाबाद। राजस्थान में डबल डेकर कंटेनर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। अभी भी पटरी से उतरे कंटेनर  वहीं पड़े हैं। इसको लेकर निर्यातकों में चिंता है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में मुरादाबाद के 73 कंटेनर थे। इसमें से 35 क्षतिग्रस्त हुए हैं। कंटेनरों को जल्द से जल्द सही जगह पहुंचाने के लिए यंग इंटरप्रेन्योर सोसाइटी की ओर से रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, कॉनकोर के चेयरमैन, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव लॉजिस्टिक आद‍ि को पत्र ल‍ि‍खा गया है। 

यस के चेयरमैन विशाल अग्रवाल ने बताया कि कंटेनरों में हुए नुकसान के संदर्भ में रेलवे के नियम काफी पुराने हो चुके हैं और वर्तमान में लागत बहुत अधिक बढ़ गयी है। इस कारण रेलवे से जो भुगतान होगा उससे नुकसान की पूर्ति नहीं हो सकती। इस संबंध में नई दिल्ली में सोमवार को एक उच्चस्तरीय मीटिंग होने वाली हैं जिसमें इस विषय मे कुछ जरूरी फैसले लिए जाने की सम्भावना है। इसी क्रम में यंग इंटरप्रेन्योर सोसाइटी ने मुरादाबाद आइसीडी के प्रबंधक आशीष गौतम के साथ दो मार्च को मीटिंग भी रखी गई है। कंटेनर भी वापस मुरादाबाद पहुंचाए जाएं ताकि जल्द से जल्द आगे की कार्रवाई की जा सके।

chat bot
आपका साथी