Moradabad Education News : आठ केंद्रों पर कल होगी प्रशिक्षित जीव विज्ञान विषय की परीक्षा, आज होगी बैठक

शहर के आठ परीक्षा केंद्रों पर प्रशिक्षित जीव विज्ञान विषय की परीक्षा 31 जुलाई को होगी। इसको लेकर परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए गए हैं। आठ परीक्षा केंद्रों पर करीब 3600 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षित जीव विज्ञान विषय की परीक्षा देंगे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:50 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:50 AM (IST)
Moradabad Education News : आठ केंद्रों पर कल होगी प्रशिक्षित जीव विज्ञान विषय की परीक्षा, आज होगी बैठक
31 जुलाई को परीक्षा आयोजित कराने को लेकर डीआइओएस तैयारी में जुटे।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। शहर के आठ परीक्षा केंद्रों पर प्रशिक्षित जीव विज्ञान विषय की परीक्षा 31 जुलाई को होगी। इसको लेकर परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए गए हैं। आठ परीक्षा केंद्रों पर करीब 3600 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षित जीव विज्ञान विषय की परीक्षा देंगे। इसके लिए स्टेटिट मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक, कक्ष निरीक्षक और केंद्र व्यवस्थापकों को शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित कराने परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम सिटी ने डीआइओएस अरुण कुमार दुबे को निर्देश दिए हैं।

सभी केंद्र व्यवस्थापकों के साथ इन सभी के साथ एडीएम सिटी 30 जुलाई को बैठक लेंगे। प्रशिक्षित जीव विज्ञान विषय की परीक्षा के लिए चित्रगुप्त इंटर कालेज, मैथोडिस्ट कन्या इंटर कालेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज, पारकर इंटर कालेज, एसएस कालेज, जीजी हिंदू कालेज, अब्दुल सलाम कन्या कालेज, हैविट मुस्लिम इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। डीआइओएस अरुण कुमार दुबे ने बताया कि आठ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसको लेकर केंद्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षक व पर्यवेक्षकों के साथ 30 जुलाई को बैठक होगी।

कालेज में प्राण प्रत‍िष्‍ठा :  विवेकानंद कालेज ऑफ नर्सिंग एंड इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज की पैरामेडिकल बिल्डिंग विंग-ई में श्रीराधा-कृष्णा की मूर्ति स्थापित की गई। इसी के साथ पूजन तथा हवन भी आयोजित किया गया। विशेष अतिथि मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर के चेयरमैन सुरेंद्र पाल खोसला, सचिव नीरज विनोद खन्ना, डा. अनूप सिंह डिप्टी एसपी, कमल सोनी, वाइस चैयरमैन ईपीसीएच, मनमोहन महाजन, विनय गुलाटी, दीपक कपूर, श्याम खन्ना, गोपालशील भटनागर एडवोकेट, रवि मेहरोत्रा, विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के शिक्षा निदेशक, डा. हरजीत सिंह, अनुराग संकर मिश्रा समेत समस्त स्टाफ व एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का स्टाफ मौजूद रहा। नीरज विनोद खन्ना ने कहा कि विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड इंस्टिट्यूट आफ़ पैरामेडिकल साइंसेज को केवल मंडल का ही नही बल्कि उत्तर प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी