Moradabad Education News : इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जुलाई, उठा लें मौके का लाभ

रामपुर की राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्यन केंद्र 27127 में जुलाई 2021 सत्र के लिए दाखिले की प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि को इग्नू द्वारा बढ़ाकर 30 जुलाई कर दी गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:45 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:45 AM (IST)
Moradabad Education News : इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जुलाई, उठा लें मौके का लाभ
दाखिले की प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि को इग्नू द्वारा बढ़ाकर 30 जुलाई कर दी गई है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रामपुर की राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र 27127 में जुलाई 2021 सत्र के लिए दाखिले की प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि को इग्नू द्वारा बढ़ाकर 30 जुलाई कर दी गई है। यह जानकारी डा. प्रदीप कुमार ने दी। 

कई ने छोड़ दी परीक्षा :  विश्वविद्यालय की परीक्षा शुक्रवार को कोविड गाइड लाइन का पालन कराते हुए की गई। कक्षाओं में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को बैठाया गया। ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की महाविद्यालय में मुख्य परीक्षा 2021 तीन पालियों में हुईं। इनमें पहली पाली सुबह नौ से 10:30, दूसरी अपराह्न 12 से 1:30 बजे तक, तीसरी पाली शाम तीन से 4:30 बजे तक है। मुख्य परीक्षा 2021 में केवल स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्र एवं स्नातक स्तर के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों को ही परीक्षा में शामिल किया गया है। इसमें शुक्रवार को प्रथम पाली में एमए, एमएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में बीए, बीएससी द्वितीय वर्ष की होम साइंस, मैथ की परीक्षा हुई। तीसरी पाली में बीए, बीएससी तृतीय वर्ष की जूलोजी, फिजिक्स, उर्दू की परीक्षा हुई। राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को प्रथम पाली में 394 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 379 ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में 147 में से 144 तथा तीसरी पाली में 510 में से 499 ने परीक्षा दी। राजकीय महिला डिग्री कालेज की प्रोफेसर सुनीता जैसवाल ने बताया कि शुक्रवार को कालेज में प्रथम पाली में 90 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 83 ने परीक्षा दी। द्वितीय पाली में 296 में से 289 और तृतीय पाली में 241 में से 234 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान कालेज में कोविड गाइड लाइन के नियमों का पूरी तरह पालन कराया गया।

chat bot
आपका साथी