CISCE, ISC & ICSE Result 2021 : आइसीएसई में अमन और अनुनय ने हास‍िल क‍िए 99.75 फीसद अंक

CISCE ISC ICSE Result 2021आज आइसीएसई व आइएससी का परिणाम दोपहर तीन बजे घोषित हो गया। शहर के छह आइसीएसई बोर्ड के स्कूलों के करीब तीन हजार छात्र छात्राएं हैं। हालांक‍ि अभी ज‍िला टॉपरों को लेकर असमंजस की स्थित‍ि बरकरार है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:32 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:07 PM (IST)
CISCE, ISC & ICSE Result 2021 : आइसीएसई में अमन और अनुनय ने हास‍िल क‍िए 99.75 फीसद अंक
आइसीएसई व आइएससी का परिणाम दोपहर तीन बजे घोषित होगा।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। आइसीएसई व आइएससी का परिणाम दोपहर तीन बजे घोषित कर द‍िया गया। शहर के छह आइसीएसई बोर्ड के स्कूलों के करीब तीन हजार छात्र छात्राएं हैं। आइसीएसई बोर्ड में स्प्रिंग फील्डस कालेज के 12 वीं के अमन चीमा व अनुनय चंद्रा के बराबर अंक आए हैं। दोनों ने 99.75 फीसद अंक हासिल किए हैं। हालांक‍ि अभी ज‍िला टॉपर की स्थित‍ि स्‍पष्‍ट नहीं हो पाई है। ज‍िन छात्र और छात्राओं के बेहतर अंक आए वे  जश्‍न मना रहे हैं, वहीं मनमाफ‍िक अंक न म‍िलने पर कई न‍िराश भी नजर आ रहे हैं। 

कोरोना के कारण इस बार दसवीं व 12वीं की परीक्षाएं नहीं हुई हैं। आंतरिक परीक्षाओं के आधार पर इस बार परिणाम जारी हुआ। यह एक अलग तरह प्रयोग है। परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राओं में भी वह उत्साह नहीं द‍िखाई दे रहा है जो परीक्षा देने के बाद घोषित परिणाम से होता है। विल्सोनिया डिग्री कालेज, सैंटपाल, स्प्रिंगफील्डस कालेज, एमए पब्लिक स्कूल, जीके वेल्हम्स स्कूल व टाइनी टाटस स्कूल आइसीएसई बोर्ड से हैं। कंवीनर इंदु पारिख ने बताया कि इस बार परिणाम को लेकर असमंजस की स्थित रही। 

नियुक्ति पत्र वितरण : अमरोहा के राजकीय इंटर कालेज में आयोजित नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में जनप्रतिनिधियो, डीएम, सीडीओ की मौजूदगी में नवनियुक्त बेसिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्त पत्र पाकर शिक्षकों के चेहर खिल गए। सभी से ईमानदारी से स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपील की गई। बेसिक विभाग की तरफ से राजकीय इंटर कालेज में नियुक्ति पत्र समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हसनुपर विधायक खड़गवंशी, धनौरा विधायक राजीव तरारा, शिक्षक विधायक डा.हरि सिंह ढिल्लो, भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर, पालिकाध्यक्ष शशि जैन, डीएम बीके त्रिपाठी, सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, बीएसए चंद्रशेखर की मौजूदगी में नव नियुक्त बेसिक शिक्षकों के लिए नियुक्ति प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू कराया। जिसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बारी-बारी से नव नियुक्त शिक्षकों को बुलाकर उन्हें नियुक्त प्रमाण पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नियुक्ति प्रमाण पत्र पाकर सभी के चेहरे खिल गए। इस दौरान जन प्रतिनिधियों ने सरकारी योजनाओं के अनुसार शिक्षकों से स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने की अपील की। बीएसए ने बताया कि 45 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इस दौरान बीईओ मुकेश कुमार, राकेश गौड़, अमरीश, जिला समन्वयक प्रशांत कुमार, अरविंद, सतवीर सिंह, चश्मुद्दीन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी