मुरादाबाद डीएम ने न्याय पंचायत वार निगरानी कराने को सेक्टर मजिस्ट्रेट किए नियुक्त, जानिए किसकाे क्या मिली जिम्मेदारी

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की रोकथाम के लिए डीएम राकेश कुमार सिंह ने न्याय पंचायतार नोडल सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी है। अधिकतर जिला स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। यह सभी अधिकारी संबंधित चिकित्साधिकारी आरटीसी टीम और आशा के साथ मिलकर न्याय पंचायत स्तर पर बैठक करेंगे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 04:15 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 04:15 PM (IST)
मुरादाबाद डीएम ने न्याय पंचायत वार निगरानी कराने को सेक्टर मजिस्ट्रेट किए नियुक्त, जानिए किसकाे क्या मिली जिम्मेदारी
मुरादाबाद डीएम ने न्याय पंचायत वार निगरानी कराने को सेक्टर मजिस्ट्रेट किए नियुक्त

मुरादाबाद, जेएनएन। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की रोकथाम के लिए डीएम राकेश कुमार सिंह ने न्याय पंचायतार नोडल सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी है। अधिकतर जिला स्तरीय अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है। यह सभी अधिकारी संबंधित चिकित्साधिकारी, आरटीसी टीम और आशा के साथ मिलकर न्याय पंचायत स्तर पर निगरानी समितियों के साथ नियमित बैठक करेंगे। ग्राम पंचायतों में नियमित टेस्टिंग का काम होगा। ग्रामीणों को मेडिकल किटों का वितरण होंगी। सफाई और सैनिटाइज कराने की व्यवस्था भी इन्हीं के हाथ में रहेगी।

किसी को भी गांव में खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत हो तो फौरन सेक्टर मजिस्ट्रेटों के नंबर पर बताकर मदद ले सकते हैं। डीएम राकेश कुमार सिंह ने शासन से आए निर्देशों का पालन करते हुए देहात में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी, आर आर टी टीम, आशा, संगिनी के साथ न्याय पंचायत स्तर पर निगरानी समितियों के कार्यों की नियमित बैठक कर ग्राम पंचायतों में सर्विलांस की कार्यवाही, लक्षण युक्त व्यक्तियों की टेस्टिंग एवं मेडिकल किट का वितरण, स्वच्छता कार्य, सैनिटाइजेशन तथा फागिंग आदि का कार्य समय से कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

 न्याय पंचायत सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाइल भिंडवारी बृजेश कुमार, सहायक चीनी आयुक्त 8077283506 नमैनी गद्दी एमएल गंगवार, भूमि संरक्षण अधिकारी 941536610 नारायनपुर देवा राम सुधाकर सिंह एसओसी चकबंदी 9919014000 बरौली रुस्तमपुर भुवन प्रकाश, बीडीओ, बिलारी 8765959534 स्योंडारा राजवीर त्यागी, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी 8383085208 सनाई रामकरन सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक 9412809032खाबरी अव्वल डा. मोहन सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक 9149399734थांवला भवानी प्रसाद शुक्ला, बीडीओ 9454465177 सहसपुर सुरेंद्र पाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी 9258545046बैरनी राजीव सक्सेना काे नियुक्त किया है।

एडीओ 9411432866भवानीपुर राजीव गुप्ता, पीडी 9690577266 भगतपुर टांडा राजेश कुमार सिंह डीपीआरओ 9971577946महेशपुर खेम देवेंद्र कुमार तिवारी गन्ना विकास निरीक्षक 9456677577 रानी नांगल सुचेता गुप्ता, उप निदेशक मत्स्य 9627993863 काकरखेड़ा डा. अजय कुमार, जिला गन्ना अधिकारी 9838488474पीपलसाना देवेश कन्हैया, एडीओ 9927036477 मौढ़ी हजरतपुर राजकुमार, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण 7983779176 रायपुर खुर्द जितेंद्र कुमार, सहायक निबंधक, सहकारी समितियां 7905240645सुंदरपुर चाऊपुरा सुनील कुमार, जिला उद्यान अधिकारी 7309093588 शेरपुर ऐतमादपुर मनोज कुमार सिंह काे बनाया है।

अधिशासी अभियंता, बाढ़ खंड 9129924009 फूलपुर मिठनपुर अरुण कुमार, बीडीसी 8765959535 सदरपुर मतलबपुर नफीस अहमद, अवर अभियंता 7055623800कुचावली मनोज गुप्ता, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी 9837721487 फतेहपुर विश्नोई विनय कुमार, अधिशासी अभियंता 9436533476सुल्तानपुर दोस्त राजेंद्र कुमार अधिशासी अभियंता 7827266777सिढावली नेतराम, सीएंडडीएस 9454256132सरकड़ा खास नरेश चौहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी 9412582442दिलारी चगेरी एमपी सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी 9412206388करनपुर शिशुपाल शर्मा काे नियुक्त किया गया है।

एएमए 9412417497फरीदपुर भैंडी राजेंद्र बहादुर, सहायक अभियंता 8795810167 बहेड़ी ब्रहम्नान प्रेम सिंह , सीबीओ 9412544521मनकुआ राजेश कुमार गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी 9870652729 महमूदपुर माफी सीएल यादव. उप निदेशक कृषि 7355437878मसेबी रसूलपुर अधिशासी अभियंता, नलकूप 9454414120मैनाठेर सस्मिता कटियार, अधिशासी अभियंता 8795811687छिरावली नागेंद्र, बीडीओ 8765959533हरियाना विनोद कुमार सिंह, अभिहित अधिकारी 9410890514 हाथीपुर चित्तू दीपक कुमार पीडी, डूडा 8573002303रतनपुर कला अनिमेष सक्सेना, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी 9415175826फरहेदी कुलदीप मिश्रा काे बनाया है।

जिला आबकारी अधिकारी 9454465655तखतपुर हाशा वीरेंद्र सिंह, बीडीओ 9454465176पाकबड़ा कमलेश्वर प्रसाद, सहायक अभियंता 9927800785गोट योगेंद्र सिंह, बीएसए 9453004179खदाना अंजना सिरोही, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 9410638160 मंगूपुरा अमरीश कुमार सक्सेना सहायक अभियंता 8795810297अगवानपुर पीके द्विवेदी डीआइओएस 9454457305काफियाबाद सुनील कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी 9415063742 अक्का डिलारी राजन सिंह, पीडी, राजकीय निर्माण निगम 9412992536सिरसखेड़ा अनुपमा शाडिल्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी 8630709671सरकड़ा खास अशोक कुमार काे नियुक्त किया है।

मंडी सचिव 8765956924मूंढापांडे श्रद्धा कुमारी, बीडीओ 9454465175लालाटीकर राम सुधाकर सिंह, एसओसी 9919014000खरगपुर बाजे, रितुषा तिवारी, जिला कृषि अधिकारी 9458923204जैतपुर बिसाहट ओमेंद्र सिंह, बीडीओ 8218543853कमालपुरी मुकेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी 7985754317नान्हवाला एसपी पांडेय उप मुख्य चिकित्साधिकारी 9412313943रतूपुरा नरेश कुमार, एडीओ 9412363264 भायपुर संजीव राय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी 9450757036सुरजननगर राजेंद्र प्रसाद सिंह, बीडीओ 9454465170बहादुरपुर देवेंद्र सिंह, सीओ चकबंदी 9411911655 काे बनाया गया है।

खांसी, जुकाम की शिकायत होने पर करें फोन ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोविड-19 संक्रमण के केसों में लगातार वृद्धि हो रही है, इसलिए जिला प्रशासन द्वारा फोन नंबर जारी किए है। सिटी मजिस्ट्रेट श्री एमपी सिंह ने बताया है कि यदि किसी को खांसी, जुकाम अथवा बुखार या अन्य समस्या है तो वह 0591-2412728, 0591-2413025, 0591- 2411224 फोन नंबरों पर फोन करके डॉक्टरों से परामर्श सुझाव ले सकते हैं, अथवा समस्या के संबंध में अवगत करा सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी