मुरादाबाद मंडल की चीनी म‍िलों को जल्‍द करना होगा बकाए का भुगतान, ​​​​​जिला गन्ना अधिकारी ने द‍िए आदेश

Moradabad division sugar mill dues payment चीनी म‍िल बेलवाड़ा द्वारा अब तक कुल 109.19 करोड़ का भुगतान रानीनांगल द्वारा 209.82 करोड़ा का भुगतान बिलारी द्वारा 114.59 करोड़ अगवानपुर द्वारा 82.45 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 01:18 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 01:18 PM (IST)
मुरादाबाद मंडल की चीनी म‍िलों को जल्‍द करना होगा बकाए का भुगतान, ​​​​​जिला गन्ना अधिकारी ने द‍िए आदेश
चीनी मिलों को समय से शत-प्रतिशन भुगतान के आदेश।

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad division sugar mill dues payment : गन्ना सुरक्षण कमेटी ने चीनी मिलों को वर्तमान पेराई सत्र में शत-प्रतिशत गन्ना भुगतान पूरे किए जाने के आदेश दिए हैं। जिला गन्ना अधिकारी डॉ अजय सिंह ने बताया कि बैठक में जनपद की बेलवाड़ा, रानीनांगल, बिलारी व अगवानपुर के साथ-साथ सम्‍भल तथा रामपुर की चीनी मिलों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में बताया गया कि चीनी म‍िल बेलवाड़ा द्वारा अब तक कुल 109.19 करोड़ का भुगतान, रानीनांगल द्वारा 209.82 करोड़ा का भुगतान, बिलारी द्वारा 114.59 करोड़, अगवानपुर द्वारा 82.45 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है। जिस पर जिला गन्ना अधिकारी द्वारा अगवानपुर चीनी मिल व अन्य चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को तत्काल गन्ना मूल्य भुगतान में तेजी लाने के आदेश दिए। बैठक में चीनी मिल रानीनांगल द्वारा 10 मई, अगवानपुर चीनी मिल द्वारा 25 अप्रैल, बिलारी चीनी मिल द्वारा 15 अप्रैल बेलवाड़ा चीनी द्वारा सात अप्रैल को चीनी मिल के वर्तमान पेराई सत्र की समाप्ति की संभावित तिथि की घोषण की गई। चीनी मिल बेलवाड़ा के प्रतिनिधि द्वारा सीजन 2020-21 के लिए सात अप्रैल को मिल बंद होने का नोटिस जारी किया गया। बेलवाड़ा चीनी मिल के गेट व क्रय केंद्र पर 12वें कालम तक की गन्ना पर्चिया समाप्त हो चुकी हैं। इस चीनी मिल के प्रतिनिधि की परिक्षेत्र में कुछ गन्ना अवशेष रहने की मांग के मद्देनजर जिला गन्ना अधिकारी ने आदेश दिए है कि जिन किसानों के पास अवशेष गन्ना है, वह निश्‍शुल्क पर्चियों के माध्यम से अपना आधार कार्ड दिखाकर गन्ना तौल करा सकते हैं। इसके अलावा बैठक में चीनी मिल बिलारी, बेलवाड़ा, रानीनांगल व अगवानपुर के क्रय केंद्रों पर तौल लिपिकों के पाक्षिक तबादले की सूची जारी की गई।

यह भी पढ़ें :-

मेरठ के पुलिस कर्मी की शर्मनाक हरकत, दुष्‍कर्म के बाद छात्रा से बोला-मुंह खोला तो अश्लील फोटो वायरल कर दूंगा

Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में सपा ने घोषित क‍िए 31 प्रत्‍याशी, व‍िधायकों की जंग में वार्ड 23 फ्रीज, यहां देखें पूरी सूची

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में टूटा संक्रम‍ितों का र‍िकॉर्ड, 147 लोग पाए गए कोरोना पॉज‍िट‍िव

मुरादाबाद में आज और कल नहीं म‍िलेगी सीएनजी, पाइप लाइन की होगी मरम्‍मत, केवल इन जगहों पर रहेगी उपलब्‍ध

chat bot
आपका साथी