मुरादाबाद व‍िकास प्राधिकरण आज उठाएगा बड़ा कदम, सोर्सिंग हब में आवंटियों को मिलेंगी दुकानें

Moradabad Development Authority मुरादाबाद व‍िकास प्राधिकरण आज बड़ा कदम उठाने जा रहा है। एमडीए सचिव ने बताया कि एमडीए से आठ लोगों ने सोर्सिंग हब में दुकानें आवंटित कराई थीं। उन सभी को अब दुकानें दिलाई जानी हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 10:43 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 10:43 AM (IST)
मुरादाबाद व‍िकास प्राधिकरण आज उठाएगा बड़ा कदम, सोर्सिंग हब में आवंटियों को मिलेंगी दुकानें
आज हस्तशिल्प निगम को हस्तांतरित होगा सोर्सिंग हब।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Moradabad Development Authority : आज सोर्सिंग हब को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण हस्तशिल्प निगम को हस्तांतरित कर देगा। एमडीए ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। हस्तांतरित किए जाने के बाद ही सोर्सिंग हब में काम शुरू होगा। लेकिन, अनुबंध में यह शर्त रखी गई है कि जिन लोगों की सोर्सिंग हब में दुकानें लेने के लिए धनराशि जमा है, उन्हें ही निगम को दुकानें आवंटित करनी होंगी।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने दिल्ली रोड पर नया मुरादाबाद में वर्ष 2007 में सोर्सिंग हब की वातानुकूलित विशाल इमारत बनाई थी। केंद्र सरकार से हस्तशिल्प कारीगरों को प्रोत्साहन के लिए सोर्सिंग हब बनाने को सवा पांच करोड़ दिए थे। आर्टीजन सोसायटी, मुरादाबाद को इस पर दस फीसद धनराशि खर्च करनी थी। लेकिन, उस समय सोसायटी इतनी धनराशि खर्च करने की स्थिति में नहीं थी। इसलिए इस प्रोजेक्ट को एमडीए को दे दिया गया था। एमडीए ने नया मुरादाबाद योजना में सोर्सिंग हब बनाकर तैयार करा दिया। उस समय इसकी लागत 22 करोड़ रुपये थी, लेकिन बनकर तैयार होने पर लागत 32 करोड़ हो गई थी। एमडीए ने 14 साल पहले बने सोर्सिंग हब को उत्तर प्रदेश हस्तशिल्प विकास एवं विपणन निगम लिमिटेड, कानपुर को 30 साल की लीज पर देने का फैसला कर लिया है। इसमें हस्तशिल्प कारीगरों और निर्यातकों को दुकानों का आवंटन किया जाएगा। एमडीए सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि एमडीए से आठ लोगों ने सोर्सिंग हब में दुकानें आवंटित कराई थीं। उन सभी को दुकानें दिलाई जानी है। यह निगम से अनुबंध में भी लिखा रहेगा। सोमवार को सोर्सिंग हब हस्तशिल्प निगम को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। निगम शासन से मिलने वाले पांच करोड़ से उसकी मरम्मत का काम शुरू करा देगा। इसके बाद निगम को ही दुकानों के आवंटन का काम करना है।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

द‍िल से है प्‍यार तो जंक फूड को करें इन्‍कार, 20 साल की उम्र में हो रही हृदय की बाइपास सर्जरी, पढ़ें च‍िक‍ित्‍सक की सलाह

डांसर सपना चौधरी के अश्‍लील डांस से बेकाबू हो गई थी भीड़, दर्ज मुकदमे में गवाह ने दर्ज कराए बयान

हौसलों से हार गई मुसीबत, वसीम पैर से तो फैजान मुंह से ल‍िखते हैं, जज्‍बा देख आप भी रह जाएंगे हैरान

मुरादाबाद में सुबह के समय छाया रहेगा कोहरा, तापमान में आएगी ग‍िरावट, बढ़ती जाएगी ठंड

chat bot
आपका साथी