मुरादाबाद कोरोना मुक्त घोषित, संक्रमितों की संख्या शून्य

जागरण संवाददाता मुरादाबाद शनिवार को जिला पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया। 1

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:10 PM (IST)
मुरादाबाद कोरोना मुक्त घोषित, संक्रमितों की संख्या शून्य
मुरादाबाद कोरोना मुक्त घोषित, संक्रमितों की संख्या शून्य

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद :

शनिवार को जिला पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया। 10 दिन से लापता कोरोना एक्टिव मरीज भी अब निगेटिव हो गया। भले ही अब स्वास्थ्य विभाग के साथ लोगों के लिए राहत भरी बात हो लेकिन, लोगों की लापरवाही देखते हुए हालात ये नजर आ रहे हैं कि तीसरी लहर को हम खुद ही न्यौता दे देंगे। अब सभी के लिए जरूरी है कि इस शून्य के महत्व को समझें और शारीरिक दूरी व मास्क के साथ कोरोना को न फैलने दें।

19 अप्रैल के बाद अब 31 जुलाई को जिला कोरोना मुक्त हुआ है। भगवान करे कि अब जिले में कोई संक्रमित न हो। इसके साथ ही 104 दिन के बाद ये सुखद अहसास हुआ है। कोरोना संक्रमित एक्टिव केस खत्म होने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। अब लोगों से यही अपील की जा रही है कि तीसरी लहर की रोकथाम के लिए हम सभी को संकल्प लेना होगा कि शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करेंगे। मास्क जरूर लगाएं, इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी होगी।

----

माह, पॉजिटिव, आरटीपीसीआर, एंटीजन, ट्रूनेट,

जुलाई 2021, 15, 62282, 56372, 855,

जून 2021, 131, 65777, 64895, 916,

मई 2021, 10363, 72018, 57418, 4596,

अप्रैल 2021, 16087, 59518, 43229, 6836,

----

जिले में कोरोना का अब कोई नया केस एक्टिव नहीं है। लेकिन, हम लोगों को अभी भी पूरी सावधानी बरतनी है। भीड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करना है। बच्चों को बाहर नहीं लेकर जाना है।

-डा. एमसी गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी।

chat bot
आपका साथी