Moradabad Cyber Crime : साइबर ठगाें ने मुरादाबाद के सिक्याेरिटी गार्ड काे गूगल पे एप डाउनलाेड कराकर खाते से निकाले 25 हजार

Moradabad Cyber Crime News साइबर ठगो ने मुरादाबाद के एक सिक्योरिटी गार्ड काे अपना निशाना बनाते हुए उसके खाते से 25 हजार रुपए की धनराशि निकाल ली। साइबर ठगों ने ठगी की वारदात को गूगल पे एप डाउनलोड कराने के जरिए दिया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:56 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:56 AM (IST)
Moradabad Cyber Crime : साइबर ठगाें ने मुरादाबाद के सिक्याेरिटी गार्ड काे गूगल पे एप डाउनलाेड कराकर खाते से निकाले 25 हजार
साइबर ठगाें ने मुरादाबाद के सिक्याेरिटी गार्ड काे गूगल पे एप डाउनलाेड कराकर खाते से निकाले 25 हजार

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Cyber Crime News : साइबर ठगो ने मुरादाबाद के एक सिक्योरिटी गार्ड काे अपना निशाना बनाते हुए उसके खाते से 25 हजार रुपए की धनराशि निकाल ली। साइबर ठगों ने ठगी की वारदात को गूगल पे एप डाउनलोड कराने के जरिए दिया। पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड को अपने साथ ठगी होने का अहसास उस वक्त हुआ जब उसके मोबाइल पर खाते ये रुपए निकलने का मैसेज आया। जिसके बाद पीडित ने तत्काल मामले की सूचना सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर के जरिए दी। उसने पुलिस से साइबर ठगों पर मुकदमा दर्ज करने व रुपए वापस दिलाने की मांग की।हालांकि पुलिस ने मामले में अपनी कार्रवाई शुरु कर दी है।

बरेली जनपद के केशवपुर निवासी नाजिम शाह कांठ रोड हरथला में किराये के मकान में रहते हैं। वह टोरंटो गैस कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात है। उन्होंने बताया कि वह गूगल पे ऐप डाउन लोड कर रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई।

कॉल करने वाले ने सिक्याेरिटी गार्ड से कहा कि वह गूगल पे से बोल रहा है। क्या आपने ऐप डाउन लोड करने का प्रयास किया है, इसी बातचीत के दौरान साइबर ठग ने बैंक खाते और एटीएम कार्ड की जानकारी मांग ली। कुछ देर बार साइबर ने फिर फोन किया और मोबाइल पर आए ओटीपी मैसेज की जानकारी मांगी।

ओटीपी की जानकारी देते ही पीड़ित नाजिम के मोबाइल पर 25448 रुपये निकलने का मैसेज आ गया। जैसे ही मोबाइल पर मैसेज आया वह समझ गए कि उनके साथ ठगी हो गई। उन्होंने तत्काल सिविल लाइंस थाने में जाकर तहरीर दी।

सिविल लाइंस थाना प्रभारी सहंसरवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर ठगी का मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही साइबर सेल की मदद से पैसे वापस कराने का भी प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी