Moradabad crime : चालक से बोले बदमाश, कार से टपक रही है मोबिल, फ‍िर 90 हजार रुपये लेकर हो गए फरार

अगर रास्‍ते में आपसे कोई कोई कहे तो आपके वाहन से मोबिल गिर रही है या कोई और दिक्‍कत है तो सचेत हो जाएं। ये आपको ठगने वाला गिरोह हो सकता है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 10:50 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 10:50 AM (IST)
Moradabad crime : चालक से बोले बदमाश, कार से टपक रही है मोबिल, फ‍िर 90 हजार रुपये लेकर हो गए फरार
Moradabad crime : चालक से बोले बदमाश, कार से टपक रही है मोबिल, फ‍िर 90 हजार रुपये लेकर हो गए फरार

मुरादाबाद, जेएनएन। थाना कटघर क्षेत्र में गागन तिराहे के पास शनिवार शाम टप्पेबाजों ने मेडिकल स्टोर संचालक को शिकार बना लिया। कार के बोनट से मोबिल टपकने का झांसा देकर बदमाश 90 हजार रुपये की नकदी से भरा बैग पार कर ले गए। पुलिस ने घंटों छानबीन की लेकिन, टप्पेबाजों को पता नहीं चल सका। एसपी सिटी और सीओ ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित से जानकारी ली है।

सम्भल रोड स्थित मैनाठेर कस्बा निवासी मुहम्मद शरीफ अपने भाई डॉ. उवैस के साथ मैनाठेर में ही ‘उवैस मेडिकल स्टोर’ नाम से दवा की दुकान चलाते हैं। शनिवार को शरीफ गांव के ही चालक आसिम के साथ कार से मुरादाबाद दवा खरीदने आ रहे थे। शाम करीब पौने पांच बजे कार थाना कटघर क्षेत्र में संभल रोड गागन तिराहे के पास पहुंची तभी बाइक सवार दो युवकों ने इशारा करके बताया कि कार के बोनट के नीचे मोबिल टपक रहा है, कुछ गड़बड़ी है। बाइक सवारों का इशारा देख चालक आसिम और शारिक कार को साइड में लगाकर बोनट उठाकर कार चेक करने लगे। इस दौरान बाइक सवार टप्पेबाजों के किसी दूसरे साथी ने कार में रखा बैग पार कर दिया। बाद में कोई गड़बड़ी न मिलने पर दोनों बोनट बंद करके कार लेकर आगे निकल गए। पेट्रोल पंप पर पहुंचे तब पता चला कि कार से बैग गायब है।

मेडिकल स्टोर संचालक शरीफ ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में कटघर एसएचओ गजेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने पेट्रोल पंप पर लगा सीसीटीवी फुटेज देखी गई। लेकिन, वहां से कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पुलिस ने करीब एक घंटे तक गागन तिराहे से पेट्रोल पंप के बीच छानबीन की। लेकिन, बदमाशों का कोई पता नहीं चला। बाद में पुलिस मेडिकल स्टोर संचालक को उस स्थान पर ले गई, जहां उन्होंने कार का बोनट खोला था। वहां भी पुलिस ने जांच पड़ताल की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित मुहम्मद शरीफ ने बताया कि बैग में 90 हजार की नकदी और दवाओं की पर्ची रखी थीं। प्रभारी निरीक्षक कटघर गजेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उम्मीद है कि जल्द ही कोई नतीजा निकलेगा।

chat bot
आपका साथी