हापुड़ से अमरोहा गए मेला देखने, फिर मुरादाबाद जाकर ऐसा किया काम कि चार दिन तक पुलिस के लिए बने रहे सिर दर्द

Moradabad Crime News बैट्री की दुकान में चोरी के मामले में मूंढापांडे पुलिस ने हापुड़ निवासी दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित तिगरी मेला में आए थे। इसके बाद देर रात वहीं से गाड़ी लेकर मूंढापांडे पहुंचे और चोरी की घटना को अंजाम दिया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 01:47 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 01:47 PM (IST)
हापुड़ से अमरोहा गए मेला देखने, फिर मुरादाबाद जाकर ऐसा किया काम कि चार दिन तक पुलिस के लिए बने रहे सिर दर्द
आरोपितों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी भी तोड़ दिया था।

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Crime News : बैट्री की दुकान में चोरी के मामले में मूंढापांडे पुलिस ने हापुड़ निवासी दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित तिगरी मेला में आए थे। इसके बाद देर रात वहीं से गाड़ी लेकर मूंढापांडे पहुंचे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। सोमवार को एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि खानपुर लक्खी गांव निवासी शाहबाज खान की तहरीर पर 17-18 नवंबर की रात दलपतपुर स्थित बैट्री की दुकान में शटर तोड़कर चोरी का मुकदमा दर्ज किया था।

आरोपितों ने सीसीटीवी भी तोड़ दिया था। हालांकि, डीवीआर से चोरों की फुटेज के साथ ही दुकान से कुछ दूरी पर एक छोटा मोबाइल भी पुलिस को मिला था। इन साक्ष्यों के मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। रविवार को मूंढापांडे थाना प्रभारी संजय कुमार पांचाल की टीम ने दबिश देकर हापुड़ के पिलखुआ थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर फगौता निवासी मनोज कुमार व सोनू उर्फ डैनी को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से एक-एक तमंचा, 4650 रुपये की नकदी, तीन चोरी की बैट्री बरामद की गई। पुलिस के अनुसार इस गैंग का सरगना गाजियाबाद के मंसूरी थाना क्षेत्र के गांव मसौता निवासी नितिन है। वह अपनी कार से 17 नवंबर को तिगरी मेले से दूसरे साथी गोपाल पंडित के साथ ही पकड़े गए दोनों आरोपितों को लेकर आया था। इसके बाद दलतपुर में बैट्री की दुकान के सामने कार लगाने के बाद दुकान का शटर तोड़कर चोरी की थी।

हापुड़, मेरठ और बुलंदशहर में आरोपितों के खिलाफ दर्ज मुकदमेः एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपित शातिर बदमाश हैं। दोनों के खिलाफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में 15 मुकदमे दर्ज हैं। मनोज के खिलाफ हापुड़ के विभिन्न थानों के साथ ही बुलंदशहर और मेरठ में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट आदि के 11 मुकदमे दर्ज हैं। मुरादाबाद के मूंढापांडे थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जबकि, दूसरे आरोपित सोनू उर्फ डैनी के खिलाफ हापुड़ में चार मुकदमे और मूंढापांडे थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। फरार आरोपी नितिन के खिलाफ भी मेरठ और हापुड़ में चार मुकदमे दर्ज हैं। इसके साथ ही पुलिस चौथे आरोपित गोपाल पंडित का आपराधिक इतिहास जुटाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी