Moradabad crime : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मुकदमा

Moradabad crime मौसी के घर आरोपित ने दिया घटना को अंजाम। चार दिन तक पीड़िता को बंधक बनाने का आरोप। युवती की तहरीर पर आरोपित जावेद और उसके पिता मुद्दी के खिलाफ अपहरण दुष्कर्म और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:50 PM (IST)
Moradabad crime : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मुकदमा
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मुकदमा।

मुरादाबाद। थाना सिविल लाइंस की युवती को शादी का झांसा देकर युवक अपनी मौसी के घर ले गया। वहां आरोपित ने उसे चार दिन तक बंधक बनाकर रखा। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप कर दिया। गुरुवार को देर रात पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

युवती ने तीन दिन एसएसपी से मिलकर शिकायत की थी। उसका कहना है कि 17 सितंबर को पुराना आरटीओ चक्कर की मिलक निवासी जावेद शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि रामपुर के सिगनखेड़ा में मौसी के घर ले जाकर आरोपित जावेद ने चार दिन तक उसे बंधक बनाकर रखा। आरोपित वहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने जब निकाह की बात की तो आरोपित टालमटोल करने लगा। बाद में पीड़िता ने जब विरोध करना शुरू किया तो आरोपित का पिता मुद्दी 20 सितंबर को युवती को जिगर कालोनी में कैंप पुलिस चौकी के पास छोड़कर भाग गया। आरोपितों ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि किसी से शिकायत की तो जान से मार दिया जाएगा। वह डरी सहमी रही। कुछ दिन तक मामले को दबाए रही। बाद में परेशान होकर एसएसपी से शिकायत की। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस नवल मारवाह ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपित जावेद और उसके पिता मुद्दी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी होगी। 

chat bot
आपका साथी