Moradabad Coronavirus News : जिला अस्पताल में सम्‍भल के युवक की मौत, नहीं म‍िल पाई वेंटीलेटर की सुविधा

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालात ये हैं कि लोग 94 से कम ऑक्सीजन वाले मरीजों को वेंटीलेटर के लिए इधर-उधर लेकर भटक रहे हैं। सम्‍भल के युवक की मुरादाबाद में मौत हो गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:45 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:45 AM (IST)
Moradabad Coronavirus News : जिला अस्पताल में सम्‍भल के युवक की मौत, नहीं म‍िल पाई वेंटीलेटर की सुविधा
वेंटीलेटर के लिए इधर-उधर लेकर भटक रहे हैं।

मुरादाबाद। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालात ये हैं कि लोग 94 से कम ऑक्सीजन वाले मरीजों को वेंटीलेटर के लिए इधर-उधर लेकर भटक रहे हैं।

सम्‍भल के बहजोई के बबराला से एक युवक को मुरादाबाद के जिला अस्पताल लाया गया था। उसके शरीर की ऑक्सीजन कम हो गई थी। सांसें उखड़ने लगीं। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती तो कर लिया गया लेकिन, मरीजों की संख्या अधिक होने की वजह से उन्हें वेंटीलेटर की सुविधा नहीं मिल पाई। सुबह साढ़े नौ बजे युवक की सांसें थम गईं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की तादाद बढ़ रही है। कोरोना संक्रमितों को यहां से पुष्टि के बाद शिफ्ट किया जा रहा है। एल-टू अस्पताल में गंभीर मरीज फुल हैं। ऐसे में दूसरी व्यवस्थाओं में मरीज को भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी