Moradabad Coronavirus News : कोरोना से बचाव के ल‍िए रसोईघर के मसालों का इस तरह करें प्रयोग, स्‍वाद के साथ बढ़ेगी रोग प्रत‍िरोध क्षमता

Coronavirus infection prevention measures घर की रसोई में उपलब्ध मसाले का सही मात्रा में प्रयोग और बाहर के खाने से बचना कोरोना संक्रमण से बचाव का एक रास्ता है। लौंग इलाइची आदि की मजेदार चाय भी बना सकते हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 03:50 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 03:50 PM (IST)
Moradabad Coronavirus News : कोरोना से बचाव के ल‍िए रसोईघर के मसालों का इस तरह करें प्रयोग, स्‍वाद के साथ बढ़ेगी रोग प्रत‍िरोध क्षमता
कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेदिक अस्पताल में काढ़ा भी उपलब्ध है।

मुरादाबाद, जेएनएन। Coronavirus infection prevention measures : घर के रसोई में उपलब्ध मसाले का सही मात्रा में प्रयोग और बाहर के खाने से बचना कोरोना संक्रमण से बचाव का एक रास्ता है। लौंग, इलाइची आदि की मजेदार चाय भी बना सकते हैं। कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेदिक अस्पताल में काढ़ा भी उपलब्ध है, वहां से कोई भी व्यक्ति जाकर काढ़ा ले सकता है।

क्षेत्रीय आयुर्वेद युनानी चिकित्साधिकारी डा. आलोक मिश्रा ने सरकार द्वारा जारी कोविड की गाइड लाइन के बारे में बताया। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से मास्क पहनने के साथ साबुन से हाथ धोने, हाथ को सैनिटाइज करना चाह‍िए। कोरोना से बचाव के लिए सभी आयुर्वेदिक अस्पताल में काढ़ा उपलब्ध है। डा. मिश्रा ने कोरोना से बचाव के ल‍िए घरेलू नुस्खे के बारे में बताया और कहा प्रत्येक घर में उपलब्ध मसालेे का सेवन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। इससे शरीर की कोशिकाओं को वायरस से मुकाबले के लिए शक्ति मिलती है। छोटी, इलाइची, लॉग, काली मिर्च, सौंठ  (सूखा अदरक) का पाउडर, दालचीनी, सफेद मिर्च को पीसकर पाउडर बना लें। चाय में एक चुटकी मिलाकर नियमित पीए। इससे चाय का स्वाद बढ़ेगा और कोरोना संक्रमण से बचाव भी होगा। बुखार व शरीर में दर्द होने पर हल्दी, अदरक मुलैठी, काली मिर्च का काढ़ा बनकर पीने से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें :-

COVID-19 in UP: मुरादाबाद में सड़क पर उतरे 'यमराज', लोगों से मास्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग की अपील

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में बढ़ रहे कोरोना मरीज, कंट्रोल रूम में भी बढ़ाई गई सक्रियता, इन नंबरों पर ले सकेंगे जानकारी

Indian Railways : अब बिना शोर के ब्रिज के ऊपर से दौड़ती चली जाएंगी ट्रेनें, मुरादाबाद रेल मंडल में 63 ब्रिज क‍िए जाएंगे अपडेट

Moradabad Coronavirus News : मुरादाबाद में भी जल्‍द लग सकता है नाइट कर्फ्यू, फैसला लेने के ल‍िए आज बुलाई गई है बैठक

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में बढ़ रहे कोरोना मरीज, कंट्रोल रूम में भी बढ़ाई गई सक्रियता, इन नंबरों पर ले सकेंगे जानकारी

chat bot
आपका साथी