Moradabad coronavirus news update : जिले में पांच नए कोरोना संक्रमित मिले

Moradabad coronavirus news update मुरादाबाद में गुरुवार को लखनऊ से मिली रिपोर्ट के अनुसार पांच लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। संपर्क में आए लोगों को चिह्नित किया जा रहा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 01:00 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 01:00 PM (IST)
Moradabad coronavirus news update : जिले में पांच नए कोरोना संक्रमित मिले
Moradabad coronavirus news update : जिले में पांच नए कोरोना संक्रमित मिले

मुरादाबाद। लखनऊ लैब की जांच रिपोर्ट में पांच कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें तीन महिला दो पुरुष हैं। चाऊ की बस्ती में एक, हरथला रेलवे स्टेशन रोड में एक, पुलिस लाइन में एक, कोठीवाल नगर दो व्यक्ति हैं।

72 हुए हॉटस्पॉट, लॉकडाउन से भी ज्यादा अब रहें अलर्ट

जिले में हॉटस्पाट की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। अब 72 हॉटस्पाट हो चुके हैं। इन इलाकों को सील कर दिया गया है। लेकिन, बड़ी संख्या में लोग घरों से निकल रहे हैं। लॉकडाउन की तरह सतर्कता नहीं बरती तो करोना के मरीजों की गिनती तेजी के साथ बढ़ेगी। बच्चे और बुजुर्ग कोई सुरक्षित नहीं रहेगा। कोरोना सेल से नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि जिले में रोजाना हॉटस्पाट बढ़ रहे हैं। सूर्य नगर, कांशीराम नगर, आवास विकास कालोनी, गांधीनगर, बंसत विहार, लाजपतनगर, चामुंडा गली बरवलान, मंसूरी कालोनी, सिंहमन हजारी, नवाबपुरा, दयानंद कालोनी, कटरा नाज, जिगर हाईट, सम्भली गेट, डींगरपुर गांव, गागन वाली मैनाठेर, असालतपुरा दो कुआं वाली मस्जिद, जिगर कालोनी, जीवन सराय समेत जिले में कुल 72 हॉटस्पाट हो गए हैं। बुधवार को प्रेमनगर, बुद्दि विहार और वाजिद नगर तीन हॉटस्पाट नए बनाए गए, जबकि मालवीय नगर और कटार शहीद दो क्षेत्रों को ग्रीन जोन घोषित किया है। कहा कि कई जगह लोग बेरिकेडिंग तोड़ रहे हैं। यह समझना चाहिए पुलिस और प्रशासन जिदंगी बचाने के लिए ही यह सब कर रहा है। संक्रमण के लिहाज से जुलाई संवेदनशील है। इसमें लॉकडाउन से भी अधिक सक्रिय रहने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी