Moradabad coronavirus news : कोरोना संक्रमण से निर्यातक समेत दो की मौत, 154 संक्रमित

154 found corona infected in Moradabad मुरादाबाद में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। हालांकि पहले की तुलना में अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या भी बढ़ गई है। 154 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:00 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:00 PM (IST)
Moradabad coronavirus news : कोरोना संक्रमण से निर्यातक समेत दो की मौत, 154 संक्रमित
मुरादाबाद में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्‍या।

मुरादाबाद। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को वरिष्ठ निर्यातक समेत दो लोगों की मौत हो गई। निर्यातक दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती थे। निर्यातक के संक्रमण की मौत की जानकारी जब परिवार को हुई तो हड़कंप मच गया।

वहीं मंडी चौक निवासी 40 वर्षीय व्‍यक्ति की टीएमयू में मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के परिवारों की कांटेक्ट ट्रेसिंग करानी शुरू कर दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि गुरुवार को आरटीपीसीआर और एंटीजन में 154 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें 123 लोगों को होम आइसोलेट कराया गया है। लक्षण वाले मरीजों को अस्पताल में आइसोलेट कराया गया। वहीं मंडी चौक के 75 वरिष्ठ निर्यातक का 27 सितंबर को परीक्षण कराया गया। उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के परिवार के लोग दिल्ली के मूलचंद अस्पताल ले गए। वहां उनका ऑक्सीजन स्तर कम हो गया। बुधवार की देर रात संक्रमण की वजह से उनकी मौत हो गई। गुरुवार की दोपहर में वहीं के श्‍मशान में उनका क्रियाक्रम कर दिया गया। क्लोज कांटेक्ट में आई उनकी पत्नी भी संक्रमित हो गई। उन्हें भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मंडी चौक के 40 वर्षीय युवक की भी संक्रमण से टीएमयू में मौत हो गई।

पैसिफिक अपार्टमेंट में घूम रहे संक्रमित

कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से लोग दहशत में हैंं। पॉश कालोनी और अपार्टमेंट में 50 साल से कम उम्र के लोगों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। मकान के बाहर निकलने पर पाबंदी है। इसके बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। कांठ रोड स्थित पैसिफिक अपार्टमेंट में संक्रमित हुए लोग सुबह में घर से बाहर भी निकल रहे हैं और उनके बच्चे पार्क में घूम रहे हैं। इससे अपार्टमेंट में दहशत का माहौल है। इसकी शिकायत वहां के लोगों ने प्रबंधन से ही है। इसके साथ ही सभी की जांच कराने की भी मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी