Moradabad coronavirus news : कोरोना से बिगड़ रहे हालात, लैब तकनीशियन भी संक्रमित

Moradabad coronavirus news 1266 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रेंडम चेकिंग से बढ़ी मरीजों की संख्या। एक ही परिवार के चार लोगों के संक्रमित होने से हड़कंप।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:15 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 04:15 PM (IST)
Moradabad coronavirus news : कोरोना से बिगड़ रहे हालात, लैब तकनीशियन भी संक्रमित
Moradabad coronavirus news : कोरोना से बिगड़ रहे हालात, लैब तकनीशियन भी संक्रमित

मुरादाबाद। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। पैथलेब की रिपोर्ट में 98 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें लैब तकनीशियन समेत बुधबाजार, ब्लाक कार्यालय, बिलारी, जामा मस्जिद, डीएम कंपाउंड, चंद्रनगर, ठाकुरद्वारा, बुध विहार, मझोला, प्रकाश नगर समेत कई मुहल्लों के लोग संक्रमित हुए हैं। दो लोगों की मौत हुई हैं। 76 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुटटी मिली है।

जिले में कोरोना वायरस को लेकर हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं। मंगलवार को 98 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसमें ङ्क्षप्रस रोड, सीतापुरी, अगवानपुर नियारयान, ब्लाक कार्यालय, चंद्रनगर, चाऊ की बस्ती, सीएचसी ठाकुरद्वारा, जयंतीपुर, कुंदनपुर ढक्का, लाइनपार प्रकाश नगर, मकबरा सब्जी मंडी, मुगलपुरा, पुलिस लाइन, टीएमयू कैंपस आदि क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि एंटीजन टेस्ट बढ़ाए गए हैं। इससे संक्रमित डिटेक्ट हो रहे हैं। जितने ज्यादा लोग डिटेक्ट होंगे उतने ही पॉजिटिव मिलेंगे। मंगलवार को दो लोगों की मौत हुई है। मुरादाबाद में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 61 हो गया है। 98 लोग पॉजिटिव हुए हैं। 76 लोगों को कोरोना से ठीक होने पर छुट्टी दी गई है।

डिलारी में लैब तकनीशियन बेहोश होकर गिरा

गर्मी में पीपीई किट पहनना स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए मुश्किल हो रहा है। मंगलवार की शाम चार बजे डिलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लैब तकनीशियन आशंकितों के नमूने ले रहा था। एकदम उसे चक्कर आए और वो वहीं फर्श पर बेहोश होकर गिर गया था। सुबह से शाम तक वो 75 नमूने ले चुका था। लैब तकनीशियन के बेहोश होने पर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। सभी उसे उठाकर वार्ड में ले गए। वहां ब्लड प्रेशर, टेम्प्रेचर मापने के बाद उसे स्लाइन चढ़ाना शुरू कर दिया।

chat bot
आपका साथी