Moradabad Coronavirus News : कोरोना टेस्ट होने तक अस्‍थायी जेल में रहेंगे बंदी, कैद‍ियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के ल‍िए इंतजाम

Corona infection in Moradabad कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से प्रभारी जिलाधिकारी आनंद वर्धन ने राजकीय इंटर कालेज रतनपुर कला को फिर से अस्‍थायी जेल घोषित कर दिया है। आवश्यकता होने पर इसे अस्‍थायी जेल के तौर पर क्रियाशील कर दिया जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:58 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:58 AM (IST)
Moradabad Coronavirus News : कोरोना टेस्ट होने तक अस्‍थायी जेल में रहेंगे बंदी, कैद‍ियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के ल‍िए इंतजाम
जीआइसी रतनपुर कला को फिर अस्थायी जेल बनाया जाएगा।

मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से प्रभारी जिलाधिकारी आनंद वर्धन ने राजकीय इंटर कालेज, रतनपुर कला को फिर से अस्‍थायी जेल घोषित कर दिया है। आवश्यकता होने पर इसे अस्‍थायी जेल के तौर पर क्रियाशील कर दिया जाएगा। पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उप्र ने जिला कारागार के बंदियों को कोरोना से बचाव के लिए अस्‍थायी जेल को क्रियाशील करने की मंशा जताई थी।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि कोविड-19 के पुनः प्रसार की रोकथाम के लिए अस्थायी कारागार को फिर से क्रियाशील कराए जाने एवं नए आने वाले बंद‍ियों का एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट कराए जाने के निर्देश दिए थे। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत राजकीय इंटर काॅलेज रतनपुर कलां, तहसील बिलारी के नवनिर्मित भवन को अस्थायी कारागार घोषित किया है। कोरोना संक्रमण के दौरान पिछले साल भी यही विद्यालय अस्‍थायी जेल रही है। 10 मार्च 2021 को अस्थायी करागार समाप्त किया गया था। इस विद्यालय में अभी तक शिक्षण कार्य का प्ररबंध नहीं है। हाल ही में भवन बनकर तैयार हुआ है। इसलिए इसे अग्रिम आदेशों तक अस्थायी कारागार घोषित किया है। आवश्यकता होने पर इसे अस्थायी कारागार के तौर पर क्रियाशील किया जाएगा। अस्‍थायी कारागार के क्रियाशील होने के बाद कोरोना टेस्ट होने के बाद ही बंदियों को अस्‍थायी जेल में लिया जाएगा। जांच के दौरान जिन बंदियों को कोरोना निकलेगा, उन्हें अस्‍थायी जेल में भी क्वारंटाइन रखा जाएगा। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें स्‍थायी जेल में भेजा जाएगा। इससे अस्‍थायी जेल में रहने वाले बंदियों की कोरोना से हिफाजत रहेगी।

यह भी पढ़ें :-

दो बाल‍िकाओं के माच‍िस के खेल में झोपड़ी में लगी आग, ज‍िंंदा जल गया नौ महीने का मासूम

Amroha Panchayat Election 2021 : बीडीसी प्रत्‍याशी कढ़ाई स‍िंबल का करती रहीं प्रचार, बैलेट पेपर में न‍िशान न‍िकला अंगूठी

chat bot
आपका साथी