Moradabad Coronavirus News : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के ल‍िए टीम-9 गठित, उठाए जाएंगे प्रभावी कदम

पंचायत चुनाव की मतगणना होने के साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासनिक स्तर पर टीम-9 का गठन कर दिया गया है। जिले में कोरोना संक्रमितों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 11:50 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 11:50 AM (IST)
Moradabad Coronavirus News : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के ल‍िए टीम-9 गठित, उठाए जाएंगे प्रभावी कदम
कोरोना की रोकथा को टीम नाइन का होगा अटैक।

मुरादाबाद, जेएनएन।  पंचायत चुनाव की मतगणना होने के साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासनिक स्तर पर टीम-9 का गठन कर दिया गया है। जिले में कोरोना संक्रमितों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी अधिकारियों को कार्य आवंटित कर दिए गए हैं। जिससे किसी को भी दिक्कत महसूस न हो।

टीम के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन सरकारी व निजी चिकित्सालयों में आइसीयू व ऑक्सीजन की व्यवस्था, सदस्य सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व प्रीति जायसवाल, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कल्पना सिंह, महिला अस्पताल प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनीता पांडेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव बेलवाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा, जिला संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. ब्रह्म सिंह, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट अजीजुर्रहीम, अभिहित अधिकारी बिनोद कुमार सिंह, औषधि निरीक्षक मुकेश जैन सभी अस्पतालों में मेन पावर की व्यवस्था, टीकाकरण अभियान, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण से समन्वय, कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए प्रभावी प्रयास करेंगे। एंबुलेंस सेवाओं में नगर मजिस्ट्रेट एमपी सिंह अध्यक्ष बनाए गए हैं। सदस्य एसडीएम सदर, एसडीएम बिलारी, एसडीएम ठाकुरद्वारा, एसडीएम कांठ, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, सहायक नगर आयुक्त गंभीर सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस मर्तोलिया समेत अन्य अधिकारी इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल रूम, सभी दवाएं, होम क्वारंटाइन की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएंगे।

कंटेनमेन जोन बनाएगी ये टीम

टीम के अध्यक्ष एसएसपी प्रभाकर चौधरी बनाए गए हैं। साप्ताहिक बंदी के आदेश का कड़ाई से पालन कराने के लिए हर टीम में नौ अधिकारियों को जाेड़ा गया है।

नगर निगम कराएगा सैनिटाइजेशन

इस कमेटी के अध्यक्ष नगर आयुक्त संजय चौहान हैं। वो जिले के सभी नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था कराएंगे।

chat bot
आपका साथी