Moradabad coronavirus news : एक डिप्टी एसपी समेत पुलिस अकादमी के सात पुलिस कर्मी संक्रमित

Moradabad coronavirus news डाॅ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में छुट्टी से लौटने के बाद दिखा कोरोना संक्रमण का लक्षण। एंटीजन टेस्ट में हुई पुष्टि क्वारंटाइन कराए गए संक्रमित।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 08:52 AM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 08:52 AM (IST)
Moradabad coronavirus news : एक डिप्टी एसपी समेत पुलिस अकादमी के सात पुलिस कर्मी संक्रमित
Moradabad coronavirus news : एक डिप्टी एसपी समेत पुलिस अकादमी के सात पुलिस कर्मी संक्रमित

मुरादाबाद।  डाॅ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में प्रशिक्षणरत एक डिप्टी एसपी समेत कुल सात लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। पुलिस अकादमी प्रशासन ने नर्वदा हास्टल में सभी को क्वारंटाइन कराया है। क्वारंटीन होने वालों में चार प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर के अलावा एक आर्मोरर व एक अटेंडेंट शामिल है।

पुलिस अकादमी के निदेशक एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि छुटी से वापस लौटने वाले प्रशिक्षु व पुलिस अकादमी के कर्मचारियों को सात दिनों तक क्‍वारंटाइन कराया जाता है। एंटीजन टेस्ट में जो सात लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, वह सभी छुट्टी से वापस लौटे थे। सभी को नर्वदा हास्टल में क्वारंटाइन कराया गया। इस दौरान कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे। संदेह पर सभी का एंटीजन टेस्ट कराया गया। टेस्ट में सात लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसमें एक डिप्टी एसपी, एक डिप्टी एसपी का अटेंडेंट, चार सब इंस्पेक्टर के अलावा एक आर्मोरर शामिल है। सभी का उपचार कराया जा रहा है।

कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 100 पुलिस कर्मी

जिले में तैनात 100 पुलिस कर्मी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 81 पुलिस कर्र्मी फिलहाल कोरोना महामारी से मुक्त हो चुके हैं। 18 संक्रमित पुलिस कर्मियों का उपचार जारी है। जबकि एक पुलिस कर्मी की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी